नई दिल्ली: प्याज की बढ़ी कीमतों (Onion Price Hike) से आम जनता के भोजन की थाली से प्याज (Onion) गायब सा हो गया है. लगातार आसमान छूते प्याज के दामों का मुद्दा संसद (Parliament) में भी गर्माया. गुरुवार को संसद में प्याज के मुद्दे पर बवाल मच गया. दरअसल, बुधवार को तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद गुरुवार को कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) संसद भवन पहुंचे. जहां वे प्याज के बढ़ते दामों को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) पर हमलावर होते दिखे तो वहीं निर्मला सीतारमण भी उन पर पलटवार करती नजर आईं. उन्होंने नाम लिए बिना ही पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम पर हमला बोला है. प्याज-लहसुन नहीं खाने वाले बयान पर हो रही आलोचना पर निर्मला सीतारमण ने कहा कि ये आलोचना इकोनॉमी की है और यह सरकार लगातार बता रही है कि क्या कदम उठाए गए हैं.
उन्होंने कहा कि ये लोग मुझ पर संभ्रांतवादी (Elitist) होने का आरोप लगा रहे हैं, यह सरकार संभ्रांतवादी है. मैं इस दृष्टिकोण की निंदा करती हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पूर्व वित्त मंत्री के एक बयान की याद दिलाती हूं, जब 2012 में कीमतों में उछाल का मुद्दा था और महंगाई दर नियंत्रण से बाहर थी. तब मुझपर संभ्रांतवादी होने का आरोप लगाने वाले वित्त मंत्री ने क्या बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि जब अर्बन मिडल क्लास 15 रुपए के मिनरल वॉटर की बोतल खरीद सकता है और आइस्क्रीम के लिए 20 रुपए दे सकता है तो वो क्यों कीमतों में उछाल पर इतना हल्ला करता है.
प्याज पर मचे बवाल पर वित्त मंत्री का बयान
FM Nirmala Sitharaman in Rajya Sabha: These are the people accusing me of being elitist, this Government of being elitist. I condemn this approach. https://t.co/ZfYOllKpKt
— ANI (@ANI) December 5, 2019
यह भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बोले- मैं शाकाहारी आदमी, कभी नहीं चखा प्याज
उन्होंने सात साल पहले कीमतों में उछाल और महंगाई के मुद्दे पर दिए गए वित्त मंत्री के बयान की याद दिलाते हुए बिना नाम लिए ही पी चिदंबरम पर हमला बोला है. गौरतलब है कि बुधवार को लोकसभा में निर्मला सीतारमण ने कहा था कि वह प्याज नहीं खाती हैं. वो ऐसे परिवार से आती हैं जिसमें प्याज और लहसुन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. प्याज और लहसुन न खाने वाले उनके बयान पर विपक्ष हमलावर हो गया, जिसका जवाब उन्होंने 7 साल पुराना बयान याद दिलाकर दिया है.