कैलाश मानसरोवर से आई राहुल गांधी की तस्वीरें, दिख रहे हैं कुछ ऐसे...देखें वीडियो
कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo Credit-ANI Twitter)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर हैं. इसी कड़ी में कैलाश यात्रा पर गए राहुल गांधी की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं. इन तस्वीरों में राहुल गांधी स्थानीय लोगों और कैलाश यात्रा पर आए अन्य लोगों के साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में कांग्रेस अध्यक्ष जीन्स, जैकेट और स्पोर्ट्स शूज में नजर आ रहे हैं. इतना ही एक तस्वीर में राहुस गांधी के हाथों में एक डंडा नजर आ रहा है, जिसको देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि राहुल गांधी इसी के सहारे कैलाश पर चढ़ रहे हैं.

बता दें कि राहुल की कैलाश यात्रा का वीडियो न्यूज एजेंसी ANI की ओर से जारी किया गया है. इस वीडियो में राहुल गांधी वहां पर मौजूद कुछ लोगों से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़े-राहुल गांधी का बयान: कैलाश मानसरोवर में किसी प्रकार की नफरत नहीं

राहुल गांधी की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर लेखक साध्वी खोसला ने शेयर किया है. तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, भगवान शिव आपको ढेर सारा आशीर्वाद देंगे. भोले बाबा का आशीर्वाद आपको जहर पीने की ताकत देगा.

कैलाश यात्रा पर जाने के बाद से ही राहुल गांधी अपने सोशल नेटवर्किंग साइट पर वहां की तस्वीरों को साझा कर रहे हैं. शुक्रवार को राहुल गांधी ने अपने ट्विटर पर कैलाश पर्वत का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में राहुल ने लिखा, 'शिव ब्रह्मांड हैं.' यह भी पढ़े-कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने नहीं खाया नॉनवेज, होटल प्रबंधन ने किया खुलासा

इससे पहले राहुल गांधी ने गुरुवार को कैलाश मानसरोवर यात्रा की कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा था, 'इस विशालकाय पर्वत की शरण में आना सौभाग्य की बात है.'

गौरतलब है कि 26 अप्रैल को कर्नाटक की यात्रा के दौरान राहुल गांधी के विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण विमान बाईं ओर तेजी से झुक गया और तेजी से नीचे आने लगा था इसके बाद हालांकि विमान संभल गया और सुरक्षित नीचे उतरा. इसके तीन दिन बाद 29 अप्रैल को गांधी ने एक रैली के दौरान कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने की घोषणा की थी.