कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने नहीं खाया नॉनवेज, होटल प्रबंधन ने किया खुलासा
राहुल गांधी (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कैलाश मानसरोवर यात्रा पर है. राहुल गांधी की यह यात्रा शुरू से ही विवादों में रही. पहले बीजेपी द्वारा राहुल के चीन के रास्ते मानसरोवर जाने पर सवाल उठाए गए और अब धार्मिक यात्रा के दौरान मांसाहारी भोजन खाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. नेपाली अखबार में छपी एक खबर के मुताबिक़ राहुल 30 अगस्त शुक्रवार शाम काठमांडू आये थे और उसी रात उन्होंने काठमांडू के एक होटल में नॉन वेज खाया था. राहुल के खाने को लेकर होटल प्रबंधन और वेटर दोनों ने अलग-अलग बयान दिया है.

एक प्राइवेट न्यूज चैनल को दिए अपने बयान में वेटर ने कहा कि राहुल गांधी ने रेस्टोरेंट में चिकन मोमोस, चिकन कुरमुरे और बंदेल की डिश आर्डर की थी. इसके बाद बीजेपी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे धार्मिक मानसरोवर यात्रा की पवित्रता को भंग कर रहे हैं. उन्होंने यात्रा के दौरान नॉन वेज खाकर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहात किया है.

होटल प्रबंधन के अनुसार राहुल ने खाया वेज खाना

राहुल गांधी के खाने को लेकर वूटू होटल प्रबंधन ने कहा है कि राहुल ने नॉन वेज खाना नहीं खाया उन्होंने यहां पर शुद्ध शाकाहारी भोजन ही किया. होटल प्रबंधन और वेटर के अलग-अलग बयान के बाद यह कहना मुश्किल है कि राहुल ने यात्रा के दौरान नॉन वेज खाना खाया या वेज.

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आरोप

राहुल गांधी के नॉन वेज खाने की खबर के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर जम कर हमला बोला, और कांग्रेस पर धार्मिक भावनाओं को आहात करने का आरोप लगाया. होटल प्रबंधन के बयान के बाद अब कांग्रेस ने भी बीजेपी पर जवाबी हमला किया है.

कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी हर जगह ओछी राजनीति करती है. होटल प्रबंधन अब यह स्पष्ट कर चुका है कि राहुल गांधी ने शाकाहारी भोजन ही खाया था तो इस मसले पर राजनीति कर विवाद बढ़ाना व्यर्थ है. राहुल गांधी पर लगा यह आरोप निराधार और गलत हैं.