लोकसभा चुनाव 2019: रमजान के दौरान वोटिंग पर टीएमसी नेता ने उठाए सवाल, कहा- रोजे के दौरान लोग कैसे डालेंगे वोट
फिरहाद हाकिम (Photo-ANI)

लोकसभा चुनाव 2019 (General Election 2019) की तारीख का ऐलान हो चुका है. देश में 17वीं लोकसभा के लिए चुनाव 7 चरणों में होंगे. 11 अप्रैल से शुरू होकर चुनाव 19 मई तक चलेंगे. चुनावों के नतीजे 23 मई को आएंगे. चुनाव के लिए सभी राजनैतिक पार्टियां जोर-शोर से जुट गईं हैं. इसी बीच कोलकाता (Kolkata) के मेयर और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता फिरहाद हाकिम (Firhad Hakim) चुनाव की तारीखों से खुश नहीं है. उनका कहना है कि चुनाव के समय मुस्लिमों का रोजा होगा. इस बात पर चुनाव आयोग को ध्यान देना चाहिए था.

हाकिम ने कहा, 'चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और हम उसका सम्मान करते हैं. हम उनके खिलाफ कुछ नहीं बोलना चाहते हैं. लेकिन 7 चरणों में चुनाव बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए मुश्किल होगा. यह उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल होगा जिनका उस समय रमजान चल रहा होगा.' यह भी पढ़ें- आचार संहिता लागू होते ही निर्मला सीतारमण को छोड़नी पड़ी स्पेशल फ्लाइट, सरकारी गाड़ी में बैठने से भी किया इनकार

उन्होंने कहा, 'इन तीन राज्यों में अल्पसंख्यक आबादी काफी ज्यादा है. वह रोजा रखकर वोट डालेंगे. चुनाव आयोग को इस बात को अपने दिमाग में रखना चाहिए. बीजेपी चाहती है कि अल्पसंख्यक अपना वोट न डालें. लेकिन हम इससे चिंतित नहीं हैं. लोग बीजेपी हटाओ-देश बचाओ को लेकर प्रतिबद्ध हैं.'