चुनाव आयोग (Election Commission) ने लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के लिए चुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया है. लोकसभा चुनाव सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक होंगे. चुनावों के नतीजे 23 मई को आएंगे. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. जिसके बाद रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पर भी देखने को मिला और उन्हें विशेष विमान के बजाए व्यावसायिक उड़ान से दिल्ली आना पड़ा.
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को विशेष विमान से चेन्नई से दिल्ली आना था. लेकिन इस बीच लोकसभा चुनावों के लिए कार्यक्रम की घोषणा हो गई और चुनाव आचार संहिता लागू हो गई. चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद सीतारमण ने न सिर्फ विशेष विमान छोड़ा बल्कि सरकारी गाड़ी और एस्कार्ट वाहनों को भी लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद में एक पार्टी नेता की कार से एयरपोर्ट पहुंचीं. निर्मला सीतारमण एक निजी कंपनी के विमान से रात आठ बजकर 40 मिनट पर राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हुईं. एयरपोर्ट सूत्रों ने कहा कि रक्षा मंत्री ने एयरपोर्ट अधिकारियों से उनको छोड़ने आने के लिए भी मना कर दिया था. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: देश में आचार संहिता हुई लागू, अब सरकार और नेता नहीं कर सकेंगे ये काम
बता दें कि 17वीं लोकसभा के लिए चुनाव 7 चरणों में होंगे. पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं दूसरे चरण में 97 सीटों पर 13 राज्यों की चुनाव होंगे. इसके बाद तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर चुनाव होंगे. इसके बाद चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों पर चुनाव होंगे और पांचवे चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर चुनाव होंगे. बता दें कि छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव होंगे और सातवें चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव होंगे.