केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी चौबे सहित 150 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है. अश्विनी चौबे को अधिकारियों को धमकाना महंगा पड़ गया है. यह एसडीएम केके उपाध्याय के साथ बदतमीजी के बाद अश्विनी कुमार चौबे पर एफआईआर दर्ज की गई है. अश्विनी चौबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें वो एसडीएम केके उपाध्य से बहस करते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद उनपर आचार संहिता के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की गई है.
बता दें कि अश्विनी चौबे के काफिले को चुनावी कार्यक्रम में जाते समय बक्सर के एसडीएम केके उपाध्याय ने रोका तो नेता जी बिफर पड़े और तेज आवाज में चिल्लाने लगे...चलो जेल भेजो..भेजो जेल. इस दौरान एसडीएम मंत्री को कानून उल्लंघन की बात समझाने की कोशिश करते हुए नजर आए. लेकिन उनके समर्थक तब तक भड़क गए और उन्होंने बंद दरवाजा खुलवा दिया और कार्यकर्ता जिंदाबाद के नारे लगाने लगे और मंत्रीजी की गाड़ी आगे बढ़ गई.
यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: वर्धा में गरजे पीएम मोदी, कहा- शरद पवार को हवा का रुख पता है, इसलिए नहीं उतरे मैदान में
#UPDATE: FIR has been registered against 150 people, including Union Minister Ashwini Kumar Choubey and BJP leader Rana Pratap Singh, under multiple sections of the IPC for 'assault or criminal force to deter public servant from discharge of his duty' among other charges. https://t.co/JMCS9Vqoyn
— ANI (@ANI) April 1, 2019
गौरतलब हो कि देश की तमाम राजनीतिक पार्टियों के साथ चुनाव आयोग (EC) ने भी आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के लिए तैयारी शुरू कर दी है. सियासी पारा अपने चरम पर है. ऐसे में चुनाव को लेकर इलेक्शन कमिशन कोई कोरकसर बाकी नहीं रख रही है. इस बार के चुनाव में तकरीबन 90 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इस बार के लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान 11 अप्रैल, 18, 23, 29 अप्रैल और छह, 12, 19 मई को होंगे और मतगणना 23 मई को की जाएगी.