लोकसभा चुनाव 2019: प्रिया दत्त की जगह इस अभिनेत्री को कांग्रेस उत्तर-मध्य मुंबई सीट दे सकती है टिकट
बता दें कि साल 2005 में दिवंगत नेता सुनील दत्त के निधन के बाद कांग्रेस पार्टी ने प्रिया दत्त को उप-चुनाव में टिकट दिया था. वो 2005 और 2009 में चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची थी मगर 2014 में उन्हें प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन ने हरा दिया था
मुंबई: पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस पार्टी में एक्टिव नहीं रहने के कारण दिवंगत नेता सुनील की दत्त की बेटी प्रिया दत्त को कांग्रेस पार्टी के सचिव पद से हटा दिया है. उनको इस पद से हटाए जाने के बारे में कहा जा रहा है कि आलाकमान पिछले कुछ दिनों से प्रिया दत्त द्वारा किसी भी कार्यकर्म में शामिल नहीं होने को लेकर काफी नाराज है. ऐसे में अब यह माना जा रहा है कि उत्तर-मध्य मुंबई सीट से आगामी 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी नगमा को चुनावी मैदान में उतार सकती है. क्योंकि नगमा पार्टी के अलग-अगल राज्यों में मौजूदा सरकार के खिलाफ आयोजित होने वाले मोर्चा प्रदर्शन, रोड शो जैसे सभी कार्यक्रमों में एक्टिव रूप से शामिल होती रही हैं.
प्रिया दत्त को सचिव पद से हटाए जाने की बाद कांग्रेस कार्यकर्ता दबे मन से कह रहे है इसका इशारा साफ़ है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में इस सीट से प्रिय दत्त को उम्मीदवारी नहीं मिलेगी. बता दें कि रविवार को पार्टी की तरफ से मुंबई के सांताक्रूज में उत्तर मध्य जिले की मीटिंग रखी गई थी. उस मीटिंग में नगमा शामिल हुई थी.
यह भी पढ़े: गांधी जयंती पर राहुल गांधी ने देशभक्तों को दी ये नसीहत
प्रिया दत्त के समर्थकों ने जाहिर की नाराजगी
अचानक से प्रिय दत्त को सचिव पद से हटाए जाने के बाद उनके समर्थकों ने नाराजगी जाहिर की है. मगर विवाद को ख़त्म करने के लिए प्रिया दत्त बड़े ही शालीनता से एक ट्वीट करते हुए कहा कि अगर कोई एक शख्स ही पद पर हमेशा के लिए बना रहेगा तो फिर दूसरे उम्मीदवार कहां जाएंगे.
बता दें कि साल 2005 में दिवंगत नेता सुनील दत्त के निधन के बाद कांग्रेस पार्टी ने प्रिया दत्त को उप-चुनाव में टिकट दिया था. वो 2005 और 2009 में चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची थी मगर 2014 में उन्हें प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन ने हरा दिया था. उन्होंने तभी से पार्टी के कार्यक्रमों से दुरी बनाना शुरू कर दी थी. प्रिया दत्त से कांग्रेस आलाकमान ही नहीं बल्कि कार्यकर्त्ता भी नाराज थे.