Farmers Protest: कांग्रेस ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- किसान की जान के सामने जुमले देने वाली भाजपा सरकार का अहंकार ध्वस्त होकर रहेगा
देश में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों को लेकर कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच किसानों के इस आंदोलन के बीच देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टियों में से एक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए मौजूदा भारतीय जनता पार्टी सरकार पर तंज कसा है.
नई दिल्ली, 23 दिसंबर: देश में केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों को लेकर कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच किसानों के इस आंदोलन के बीच देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टियों में से एक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) सरकार पर तंज कसा है. कांग्रेस (Congress) ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'किसान की जान के सामने जुमले देने वाली भाजपा सरकार का अहंकार ध्वस्त होकर रहेगा.'
बता दें कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन पिछले करीब चार हफ्ते से लगातार जारी हैं. किसान अपने जिद पर अड़े हैं कि सरकार इस काले कानून को वापस ले, लेकिन सरकार सिर्फ कानून में संशोधन करने की बात कह रही है. जिसके चलते किसानों का आंदोलन खिचता ही जा रहा है.
सरकार के इस अड़ियल रवैये से नाराज किसानों का कहना है कि वे सरकार से बातचीत करना चाहते हैं लेकिन सरकार उन्हें खुले मन से बुला नहीं रही है. यदि सरकार उनसे बातचीत के लिए खुले मन से बुलाए तो वे बात करने के लिए जरूर आएंगे.
वहीं बीते शुक्रवार को कृषि कानूनों को समझाने के लिए रायसेन में किसान महासम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किसानों के बीच कृषि कानूनों को लेकर फैले भ्रम को दूर करने का प्रयास किया. पीएम मोदी ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि एमएसपी खत्म नहीं होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि मंडियां भी कभी बंद नहीं होंगी.
गौरतलब हो कि किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच कई बार बैठकें हुई हैं. लेकिन अब तक उसका कोई हल नहीं निकला है. इसके साथ ही एक बात और साफ है कि किसानों का आंदोलन अब और लंबा खींचने वाला है.
यह भी पढ़ें- Madan Lal Sharma Passes Away: जम्मू-पूंछ से दो बार कांग्रेस सांसद रहे मदन लाल शर्मा का निधन
वहीं किसान आंदोलन को कई राजनीतिक दलों का समर्थन भी मिलना शुरू हो गया है. किसानों के साथ कांग्रेस के साथ-साथ सपा, शिरोमणि अकाली दल समेत कई पार्टी नेताओं ने मोदी सरकार (Modi Government) के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.