नई दिल्ली, 27 जनवरी 2021. कृषि बिल को लेकर मंगलवार को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद देश में हर तरह से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी बीच किसान संगठनो के बीच सब ठीक नहीं नजर आ रहा है. यही कारण है कि राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ अब आंदोलन से अलग हो गया है. किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएम सिंह से किसान आंदोलन से अलग होने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि आंदोलन से हमारा संगठन अलग हो रहा है. साथ ही राकेश टिकैत पर उन्होंने आरोप लगाए हैं.
वीएम सिंह ने कहा कि सरकार की भी गलती है जब कोई 11 बजे की जगह 8 बजे निकल रहा है तो सरकार क्या कर रही थी. जब सरकार को पता था कि लाल किले पर झंडा फहराने वाले को कुछ संगठनों ने करोड़ों रुपये देने की बात की थी. सिंह ने आगे कहा कि ऐसे आंदोलन नहीं चलने वाला है. उन्होंने राकेश टिकैत पर भी कई आरोप लगाए हैं. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: किसानों के समर्थन में INLD विधायक अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा विधानसभा से दिया इस्तीफा, स्पीकर ने किया स्वीकार
ANI का ट्वीट-
We can't carry forward a protest with someone whose direction is something else. So, I wish them the best but VM Singh and All India Kisan Sangharsh Coordination Committee are withdrawing from this protest right away: VM Singh, All India Kisan Sangharsh Coordination Committee pic.twitter.com/Vb81uDx2Ry
— ANI (@ANI) January 27, 2021
वीएम सिंह ने कहा कि किसान यूनियन के राकेश टिकैत केंद्र के साथ मीटिंग करने गए थे. उन्होंने बैठक में गन्ना किसानों के मुद्दों पर बात क्यों नहीं की. साथ ही टिकैत ने क्या बात की पता नहीं. हम सिर्फ उन्हें सपोर्ट देते रहे और वहां कोई नेता बनता रहा.
उन्होंने आगे कहा कि हिन्दुस्तान का झंडा, गरिमा, मर्यादा सबकी है. उस मर्यादा को अगर भंग किया है, भंग करने वाले गलत हैं और जिन्होंने भंग करने दिया वो भी गलत हैं. ITO में एक साथी शहीद भी हो गया. जो लेकर गया या जिसने उकसाया उसके खिलाफ पूरी कार्रवाई होनी चाहिए.