Randeep Surjewala Attacks PM Modi: रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना, कहा-कोरोना काल में बिहार-बंगाल में चुनावी रैलियां संभव हैं तो संसद का शीतकालीन सत्र क्यों नही?
रणदीप सिंह सुरजेवाला और पीएम मोदी (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली, 15 दिसंबर. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर देश में किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसके साथ ही विपक्ष लगातार किसानों के मुद्दे को लेकर केंद्र पर हमलावर हो गई है. संसद का सत्र चलाने की मांग कांग्रेस (Congress) लगातार कर रही है. इसी बीच कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बिहार-बंगाल में चुनावी रैलियां संभव हैं तो संसद का शीतकालीन सत्र क्यों नही?

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी, कोरोना काल में NEET/JEE व IAS की परीक्षाएं संभव हैं. स्कूलों में कक्षाएं, यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं संभव हैं. बिहार-बंगाल में चुनावी रैलियां संभव हैं. तो संसद का शीतकालीन सत्र क्यों नही? जब संसद में जनता के मुद्दे ही नहीं उठेंगे तो लोकतंत्र का अर्थ ही क्या बचेगा. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बोले-किसान का मुद्दा गंभीर बन चुका है, पाकिस्तान भी दखल देने की कोशिश कर रहा है; बातचीत से जल्द निकले हल

रणदीप सिंह सुरजेवाला का ट्वीट-

वहीं कृषि कानूनों को लेकर मचे घमासान के बीच दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि किसानों की लड़ाई राहुल गांधी जी और कांग्रेस पार्टी पहले ही दिन लड़ रहे हैं. अफसोस इस बात का है कि भाजपा के प्रधानमंत्री किसानों की बात नहीं सुनते. भाजपा के मुख्यालय पर आज हम उनसे कहने आए हैं कि आपको किसानों की मांगे माननी पड़ेंगी.