Farmers Protest: कृषि बिल वापस करने की मांग पर अड़े किसान, राकेश टिकैत ने कहा-जब तक MSP पर कानून नहीं बनेगा हम यहां से नहीं जाएंगे
कृषि कानूनों को लेकर जारी घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्र और किसान नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई लेकिन कोई हल नहीं निकल सका है. इसके साथ ही किसानों और केंद्र के नेताओं की तरफ से लगातार बयानबाजी का दौर शुरू है. इसी बीच कृषि बिल के वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक MSP पर कानून नहीं बनेगा हम यहां से नहीं जाएंगे.
नई दिल्ली, 20 दिसंबर. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर जारी घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्र और किसान नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई लेकिन कोई हल नहीं निकल सका है. इसके साथ ही किसानों और केंद्र के नेताओं की तरफ से लगातार बयानबाजी का दौर शुरू है. इसी बीच कृषि बिल के वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं. राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि जब तक MSP पर कानून नहीं बनेगा हम यहां से नहीं जाएंगे.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक बिल वापिस नहीं होगा, MSP पर क़ानून नहीं बनेगा तब तक किसान यहां से नहीं जाएंगे. 23 तारीख को किसान दिवस के मौके पर किसान आप से कह रहे हैं कि एक समय का भोजन ग्रहण न करें और किसान आंदोलन को याद करें. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: दिल्ली आंदोलन से लौटकर घर पहुंचे पंजाब के किसान ने जहर खाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
ANI का ट्वीट-
वहीं दूसरी तरफ कृषि कानूनों के खिलाफ किसान राजधानी दिल्ली की सीमाओं पिछले 25 दिनों से डटे हुए हैं. हालांकि इस आंदोलन के दौरान कुछ किसानों की मृत्यु भी हुई जिनकी याद में रविवार को दिल्ली बॉर्डर पर श्रद्धांजलि सभा रखी गई थी. अब तक 31 से अधिक किसानों ने दम तोड़ा है.