चंडीगढ़: मोदी सरकार (Modi Govt) के खिलाफ किसानों का कृषि कानूनों को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी हैं. उनके आंदोलन का आज 25 वां दिन हैं. किसानों की मागे नहीं माने जाने से किसान दिल्ली की कड़ाके की ठंड में ठिठुर भी रहे हैं. जिसकी वजह से अब तक करीब 31 से ज्यादा किसानों की जान जा चुकी हैं. किसानों के आंदोलन को लेकर खबर पंजाब से हैं. पंजाब के बठिंडा जिले (Bathinda District) के रामपुरा फूल क्षेत्र के गांव दयालपुरा मिर्ज़ा में आज सुबह एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
मृतक किसान की पहचान गुर लाभ सिंह (Gurlabh Singh) के तौर पर हुई है. ख़बरों के अनुसार गुर लाभ कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली (Delhi) की सीमा पर चल रहे किसानों के धरने में शामिल होने के लिए गया था. वह किसी वजह से शनिवार देर रात पंजाब अपने घर लौटा था. रविवार सुबह वह अपने घर के बाहर के खेत में टहलने गया था. उसी समय वह जहर खाकर खुदकुशी कर ली. जैसे ही परिवार वालों को इसके बारे में सूचना मिली. उसके तुरंत बाद गुर लाभ को अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़े: Sant Baba Ram Singh ji Suicide: सिंघु बार्डर पर धरने में शामिल संत बाबा राम सिंह ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
22-year-old farmer from Punjab, who returned from a protest site near Delhi border, allegedly ends life by consuming some poisonous substance in Dayalpura Mirza village of Bathinda district: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) December 20, 2020
वहीं घटना को लेकर स्थानीय पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर अमनपाल सिंह विर्क ने कहा कि मृतक का शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज पुलिस खुदकुशी के कारण का पता लगाने में जुटी है. पुलिस को आगे की जांच के लिए पोस्ट मार्टम का भी इंतजार हैं.