Farmers Protest: कृषि कानूनों के खिलाफ राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर पपेट शो के माध्यम से किया गया विरोध प्रदर्शन, देखें वीडियो
कृषि कानूनों को लेकर बात बनती नहीं दिख रही है. केंद्र के साथ कई दौर की बातचीत किसान नेताओं की हुई लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका है. राजधानी दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान की सीमाओं पर किसान डंटे हुए हैं. हालांकि कृषि बिल को लेकर बयानबाजी का दौर खत्म नहीं हुआ है. कृषि कानूनों के खिलाफ आज राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर पपेट शो के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया गया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली, 14 दिसंबर. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर बात बनती नहीं दिख रही है. केंद्र के साथ कई दौर की बातचीत किसान नेताओं की हुई लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका है. राजधानी दिल्ली (Delhi), हरियाणा (Haryana) और राजस्थान (Rajasthan) की सीमाओं पर किसान डंटे हुए हैं. हालांकि कृषि बिल को लेकर बयानबाजी का दौर खत्म नहीं हुआ है. कृषि कानूनों के खिलाफ आज राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर पपेट शो के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया गया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ जयसिंहपुर खेड़ा (राजस्थान-हरियाणा) बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने पपेट शो आयोजित किया. इस दौरान पपेट कलाकार ने कहा कि कठपुलती के माध्यम से मैं किसानों की बात कहना चाहता हूं कि तीनों कृषि कानूनों को खत्म किया जाए. ऑल इंडिया किसान सभा और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्य भी कृषि कानूनों के खिलाफ जारी प्रदर्शन में शामिल हुए. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: अरविंद केजरीवाल का केंद्र पर हमला, कहा-मैं किसानों के पास जाना चाहता था लेकिन जाने नहीं दिया गया, हमनें घर पर ही बैठकर आंदोलन की सफलता के लिए प्रार्थना कर ली
ANI का ट्वीट-
उल्लेखनीय है कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों के प्रदर्शन को अब तीन हफ्ते होने जा रहे हैं. इसके साथ ही राकेश टिकैत ने आज कहा कि हम जल्द ही संपर्क करने के लिए चार 4 फोन नंबर जारी करेंगे जहां मीडिया और अन्य परेशान किसान हमसे संपर्क कर सकते हैं.