Farmers Protest: अरविंद केजरीवाल का केंद्र पर हमला, कहा-मैं किसानों के पास जाना चाहता था लेकिन जाने नहीं दिया गया, हमनें घर पर ही बैठकर आंदोलन की सफलता के लिए प्रार्थना कर ली
अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली, 14 दिसंबर. कृषि बिल (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. केंद्र के साथ किसान नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका है. यही कारण है कि किसान अब आक्रामक हो गए हैं. विपक्ष भी किसानों से जुड़े मसले के चलते केंद्र पर जवाबी हमले करने से पीछे नहीं हट रहा है. इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं किसानों के पास जाना चाहता था लेकिन जाने नहीं दिया गया, हमनें घर पर ही बैठकर आंदोलन की सफलता के लिए प्रार्थना कर ली.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले हफ्ते मैं भी किसानों के पास जाना चाह रहा था लेकिन इन्होंने मेरे दरवाजे बंद कर दिए मुझे जाने नहीं दिया. लेकिन हमें क्या फर्क पड़ता है हमने घर पर बैठकर ही किसानों के आंदोलन की सफलता के लिए प्रार्थना कर ली. आज पूरी आम आदमी पार्टी उपवास पर बैठी है. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: भगवंत मान का केंद्र पर निशाना, कहा-किसानों की जायज मांगो को मानने के लिए अड़ियल रवैया अपनाना बहुत शर्म की बात, अब ये जन आंदोलन बन गया है

ANI का ट्वीट-

गौर हो कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ देश के किसान संगठन धरना दे रहे हैं. राजधानी दिल्ली का सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और राजस्थान, हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन के चलते बंद है. सरकार की तरफ से कृषि बिल को लेकर जमकर बयानबाजी भी हो रही है.