नई दिल्ली, 11 दिसंबर. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों ने केंद्र को जो अल्टीमेटम दिया था वह खत्म हो गया है. ऐसे में किसानों का आंदोलन अब और भी तेज हो सकता है. कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग लगातार हो रही है. हालांकि सरकार की तरफ से बार-बार कहा जा रहा है कि किसानों की हर समस्या का समाधान करने के लिए तैयार है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ट्वीट कर एक अपील की है. उन्होंने कृषि मंत्री के प्रेस वार्ता का भी जिक्र किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मंत्रिमंडल के मेरे दो सहयोगी नरेंद्र सिंह तोमर जी और पीयूष गोयल जी ने नए कृषि कानूनों और किसानों की मांगों को लेकर विस्तार से बात की है. इसे जरूर सुनें. इससे पहले पीएम में पिछले दिनों संसद भवन की नींव रखते हुए एक खास संदेश देते हुए गुरु नानक देव की सीख सबके समक्ष रखा था. उन्होंने कहा था कि संवाद चलते रहना चाहिए और बातचीत होती रहनी चाहिए. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: कृषि बिल के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी, सिंघु बॉर्डर पर पुलिस बल का नेतृत्व कर रहे एक DCP और ADCP पाए गए कोरोना से संक्रमित
ANI का ट्वीट-
मंत्रिमंडल के मेरे दो सहयोगी नरेंद्र सिंह तोमर जी और पीयूष गोयल जी ने नए कृषि कानूनों और किसानों की मांगों को लेकर विस्तार से बात की है। इसे जरूर सुनें-https://t.co/B9GwPf5i3K
— Narendra Modi (@narendramodi) December 11, 2020
वहीं कृषि बिल पर नरेंद्र सिंह तोमर ने भरोसा भले ही दिया हो कि एमएसपी जारी रहेगी, एपीएमसी मजबूत रहेगा. इसलिए किसी तरह की चिंता न करे. बावजूद इसके किसान मानने को तैयार नहीं है. वे लगातार कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. गुरूवार को किसान नेताओं की तरफ से जमकर बयानबाजी की गई है. इसके साथ ही कहा गया है कि आंदोलन अब और भी तेज होने वाला है.