Sant Baba Ram Singh's Suicide: संत बाबा राम सिंह की आत्महत्या को लेकर सियासी पारा गरमाया, राहुल गांधी ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि देते हुए केंद्र पर साधा निशाना

दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बार्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है. किसान और सरकार इस वक्त आमने-सामने हैं. कई बार बातचीत तो हुई लेकिन बात नहीं बनीं. इस बीच धरने में शामिल संत बाबा राम सिंह ने बुधवार को खुद को गोली मार ली. जिससे उनकी मौत हो गई. जिसके बाद मामला और भी गरमा गया है. वहीं, संत बाबा राम सिंह की मौत के बाद विरोधी दलों ने मोदी सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर के तंज कसा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ट्वीट कर कहा कि करनाल के संत बाबा राम सिंह जी ने कुंडली बॉर्डर पर किसानों की दुर्दशा देखकर आत्महत्या कर ली. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ और श्रद्धांजलि. कई किसान अपने जीवन की आहुति दे चुके हैं। मोदी सरकार की क्रूरता हर हद पार कर चुकी है. जिद छोड़ो और तुरंत कृषि विरोधी क़ानून वापस लो!

राहुल गांधी (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली:- दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बार्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है. किसान और सरकार इस वक्त आमने-सामने हैं. कई बार बातचीत तो हुई लेकिन बात नहीं बनीं. इस बीच धरने में शामिल संत बाबा राम सिंह ने बुधवार को खुद को गोली मार ली. जिससे उनकी मौत हो गई. जिसके बाद मामला और भी गरमा गया है. वहीं, संत बाबा राम सिंह की मौत के बाद विरोधी दलों ने मोदी सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर के तंज कसा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ट्वीट कर कहा कि करनाल के संत बाबा राम सिंह जी ने कुंडली बॉर्डर पर किसानों की दुर्दशा देखकर आत्महत्या कर ली. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ और श्रद्धांजलि. कई किसान अपने जीवन की आहुति दे चुके हैं। मोदी सरकार की क्रूरता हर हद पार कर चुकी है. जिद छोड़ो और तुरंत कृषि विरोधी क़ानून वापस लो!

बता दें कि 65 वर्षीय संत बाबा राम सिंह ने सिंघू बॉर्डर प्रदर्शन स्थल पर आत्महत्या कर ली. संत बाबा राम सिंह हरियाणा के करनाल जिले के सिंघरा गांव के रहने वाले है. संत बाबा राम सिंह एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह किसानों की दुर्दशा को देख नहीं सकते, जो हाल ही में पारित कृषि बिल के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी के बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. Sant Baba Ram Singh ji Suicide: सिंघु बार्डर पर धरने में शामिल संत बाबा राम सिंह ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या.

राहुल गांधी का ट्वीट:- 

अपने रुख पर कायम सरकार 

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायत राज तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार कहा है कि कृषि क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार का सीधा लाभ देश के करोड़ों किसानों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का लक्ष्य खेती को मुनाफे में लाना और कृषि क्षेत्र के विकास के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना है. तोमर ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए ऐतिहासिक रिफार्म्स से करोड़ों किसानों को सीधे-सीधे लाभ मिलेगा, और संपूर्ण कृषि क्षेत्र समृद्ध होगा.

Share Now

\