Sachin Pilot Slams BJP Govt: भीषण ठंड के बीच राजधानी कुच कर रहे किसानों पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, सचिन पायलट ने बीजेपी पर साधा निशाना
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों अक विरोध प्रदर्शन जारी है. किसानों और केंद्र के बीच आज आठवें दौर की बातचीत होने जा रही है. इससे पहले हरियाणा के रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर किसानों ने दिल्ली की तरफ कुच करने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. पुलिस के इस एक्शन को लेकर कांग्रेस आक्रामक हो गई है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पुरे मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा को ऐसा नहीं करना चाहिए.
नई दिल्ली, 4 जनवरी 2021. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) के खिलाफ किसानों का विरोध (Farmers Protest) प्रदर्शन जारी है. किसानों और केंद्र के बीच आज आठवें दौर की बातचीत होने जा रही है. इससे पहले हरियाणा के रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर किसानों ने दिल्ली की तरफ कुच करने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. पुलिस के इस एक्शन को लेकर कांग्रेस आक्रामक हो गई है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पुरे मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा को ऐसा नहीं करना चाहिए.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि धारूहेड़ा से दूर-दूर तक के दृश्य देखे जा रहे हैं, जहां आंसू गैस के गोले उन किसानों पर दागे गए, जिन्हें विरोध प्रदर्शन में शामिल होने से रोका गया. ये किसान शांतिपूर्वक अपने अधिकारों के लिए विरोध कर रहे हैं, उन्हें विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अनुमति मिलनी चाहिए. भाजपा को इस तरीके से व्यवहार नही करना चाहिए. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: केंद्र के साथ बातचीत से पहले किसानों के तेवर सख्त, किसान नेता बोले-अगर आज नहीं बनी बात तो हमारे अगले कार्यक्रम पहले से ही तैयार हैं
सचिन पायलट का ट्वीट-
गौर हो कि राजधानी दिल्ली में मोदी सरकार द्वारा लाए नए कृषि कानूनों के खिलाफ के आंदोलन जा आज 40वां दिन है. ऐसे में आज केंद्र और किसानों के बीच आठवें दौर की बातचीत होने जा रही है. इससे पहले किसान नेताओं ने साफ कर दिया है कि अगर आज तीनों कानूनों को निरस्त करने की बात नहीं बनती और एमएसपी गारंटी का कानून नहीं आता तो हमारे अगले कार्यक्रम पहले से ही तैयार हैं। 6 जनवरी को ट्रैक्टरों पर मार्च किया जाएगा, 7 जनवरी को देश को जगाने की कवायद शुरू होगी.