नई दिल्ली, 4 जनवरी. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) और केंद्र के बीच आज आठवें दौर की बातचीत होने जा रही है. मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ 26 नवंबर से किसानों ने दिल्ली बॉर्डर (Delhi Border) पर डेरा डाला हुआ है. हालांकि इससे पहले सात दौर की बातचीत हुई है. लेकिन आज होने वाली बातचीत काफी अहम है. इससे पहले ही किसानों के तेवर सख्त नजर आ रहे हैं. किसान नेता सुखविंदर सिंह सभराअगर आज नहीं बनी बात तो हमारे अगले कार्यक्रम पहले से ही तैयार हैं.
किसान मजदुर संघर्ष कमेटी के सुखविंदर सिंह सभरा ने कहा कि अगर आज तीनों कानूनों को निरस्त करने की बात नहीं बनती और MSP गारंटी का कानून नहीं आता तो हमारे अगले कार्यक्रम पहले से ही तैयार हैं. उन्होंने कहा कि 6 जनवरी को ट्रैक्टरों पर मार्च किया जाएगा, 7 जनवरी को देश को जगाने की कवायद शुरू होगी. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच आठवें दौर की बैठक आज, क्या MSP की गारंटी और कानून वापसी पर बनेगी बात?
ANI का ट्वीट-
अगर आज तीनों कानूनों को निरस्त करने की बात नहीं बनती और MSP गारंटी का कानून नहीं आता तो हमारे अगले कार्यक्रम पहले से ही तैयार हैं। 6 जनवरी को ट्रैक्टरों पर मार्च किया जाएगा, 7 जनवरी को देश को जगाने की कवायद शुरू होगी: सुखविंदर सिंह सभरा, किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी #FarmersProtest pic.twitter.com/M5XAl0m94w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2021
गौर हो कि 30 दिसंबर को सातवें दौर की बातचीत केंद्र और किसान नेताओं के बीच दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई थी. इस बैठक में मोदी सरकार ने किसानों के चार प्रस्ताव में से दो मान लिया था. आज एक बार फिर दोपहर 2 बजे केंद्र और किसानों के बीच बैठक होने जा रही है. किसानों के मसले पर विपक्ष की तरफ से बयानबाजी का भी दौर शुरू है. विपक्ष लगातार केंद्र पर हमलावर है.