नई दिल्ली, 11 दिसंबर. किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) कृषि बिल (Farm Bills 2020) के खिलाफ राजधानी दिल्ली में जारी है. केंद्र और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत हुई है लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया है. किसानों ने केंद्र को जो अल्टीमेटम दिया था वह भी खत्म हो गया है. यही करण है कि दोनों तरफ से अब बयानबाजी शुरू गई है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Union Minister Ravi Shankar Prasad) ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि केंद्र द्वारा लाए गए कृषि सुधार कानूनों के बाद देश में धान की रिकॉर्ड खरीद हुई है.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि सुधार कानूनों के बाद देश में धान की रिकॉर्ड खरीद हुई है. सरकार ने अब तक 65,111.3 4 करोड़ रुपए मूल्य की धान की खरीद की है जिससे लगभग 35.03 लाख किसानों को लाभ हुआ है. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: कृषि बिल को दोनों तरफ से बयानबाजी हुई तेज, राकेश टिकैत बोले-केंद्र और किसान दोनों को पीछे हटना होगा, सरकार कानून वापस ले और किसान अपने घर चला जाएगा
रविशंकर प्रसाद का ट्वीट-
मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि सुधार कानूनों के बाद देश में धान की रिकॉर्ड खरीद हुई है।
सरकार ने अब तक 65,111.3 4 करोड़ रुपए मूल्य की धान की खरीद की है जिससे लगभग 35.03 लाख किसानों को लाभ हुआ है।#FarmActsGameChanger pic.twitter.com/1s5phbgjTW
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) December 11, 2020
प्रसाद ने जो आंकड़े साझा किये हैं उसके अनुसार साल 2019-20 में धान की खरीद 282.66 लाख मीट्रिक टन हुई है. जबकि साल 2020-21 कि बात करें तो 344.86 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है. जिसमें से पंजाब ने अकेले 202 .77 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा है.
वहीं दूसरी तरफ किसानों का आंदोलन 16वें दिन भी जारी है. किसान नेता राकेश टिकैत ने आज कहा कि सरकार और किसान दोनों को पीछे हटना होगा, सरकार कानून वापस ले और किसान अपने घर चला जाएगा.