Farmers Protest: कृषि बिल को दोनों तरफ से बयानबाजी हुई तेज, राकेश टिकैत बोले-केंद्र और किसान दोनों को पीछे हटना होगा, सरकार कानून वापस ले और किसान अपने घर चला जाएगा
कृषि कानूनों को लेकर केंद्र और किसानों के बीच बात नहीं बन सकी है. यही कारण है कि किसानों का यह आंदोलन अब और भी लंबा चलने वाला है. दूसरी तरफ केंद्र और किसानों के बीच बयानबाजी का दौर जो शुरू है उसमें तेजी आ गयी है. पीएम मोदी ने जहां आज एक वीडियो साझा करते हुए खास अपील की. वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बड़ा बयान देकर सियासत और भी गरमा दी है. टिकैत ने कहा कि केंद्र और किसान दोनों को पीछे हटना होगा, सरकार कानून वापस ले और किसान अपने घर चला जाएगा.
नई दिल्ली, 11 दिसंबर. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर केंद्र और किसानों के बीच बात नहीं बन सकी है. यही कारण है कि किसानों का यह आंदोलन अब और भी लंबा चलने वाला है. दूसरी तरफ केंद्र (Modi Govt) और किसानों के बीच बयानबाजी का दौर जो शुरू है उसमें तेजी आ गयी है. पीएम मोदी (PM Modi) ने जहां आज एक वीडियो साझा करते हुए खास अपील की. वहीं किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने एक बड़ा बयान देकर सियासत और भी गरमा दी है. टिकैत ने कहा कि केंद्र और किसान दोनों को पीछे हटना होगा, सरकार कानून वापस ले और किसान अपने घर चला जाएगा.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और किसान दोनों को पीछे हटना होगा, सरकार कानून वापस ले और किसान अपने घर चला जाएगा. किसानों ने गुरूवार को ही साफ कर दिया है कि पुरे देश में रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया जाएगा. जबकि राकेश टिकैत का कहना है कि मोदी सरकार हमारी 15 में से 12 मांगों पर सहमत हैं. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: कृषि बिल को लेकर किसानों और सरकार के बीच तनातनी जारी, प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर की ये अपील
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि इससे पहले गुरूवार को किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा था कि हमें भारत सरकार से मतलब है पिछली सरकारें और पुरानी सरकारें क्या करके गई उससे नहीं. अगर उन्होंने काम नहीं किया था तो वो चले गए. ये ठीक काम करेंगे तो ये रहेंगे. जबकि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा था कि किसानों की हर समस्या का समाधान सरकार बातचीत के माध्यम से करने के लिए तैयार है.