Farmers Protest: कृषि बिल को लेकर सियासत जारी, शिवराज सिंह ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा-वो किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर चलाना चाहते हैं

कृषि बिल को लेकर देश में एक तरफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है तो दूसरी तरफ सियासी बयानबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है. केंद्र और विपक्ष दोनों तरफ से जमकर बयानबाजी इस मसले पर हो रही है. इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वो किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर चलाना चाहते हैं.

शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 17 दिसंबर. कृषि बिल (Farm Bills 2020) को लेकर देश में एक तरफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है तो दूसरी तरफ सियासी बयानबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है. केंद्र (Modi Govt) और विपक्ष (Opposition) दोनों तरफ से जमकर बयानबाजी इस मसले पर हो रही है. इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वो किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर चलाना चाहते हैं.

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कुछ लोग भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं, विशेषकर वो राजनीतिक दल जो मोदी जी के सामने मैदान में टिकते नहीं हैं. वो किसानों के कंधों पर रखकर बंदूक चलाना चाहते हैं. इसके साथ ही देश की सबसे बड़ी अदालत में भी किसान आंदोलन को लेकर भी आज सुनवाई टल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह किसनों का पक्ष जाने बिना कोई फैसला नहीं लेंगे.  यह भी पढ़ें-Farmers Protest: शीर्ष अदालत से हमारी यही गुहार, नए कानून पर पहले लगाई जाए रोक- भारतीय किसान यूनियन

ANI का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि किसानों और केंद्र के साथ कई दौर की बातचीत भी हुई है. लेकिन कोई हल नहीं निकल सका है. किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. यही कारण है कि आज सुनवाई के दौरान सर्वोच्य न्यायालय ने कहा कि हमें पता चला है कि केंद्र बातचीत से मामले को नहीं सुलझा पा रही है. जिस पर मोदी सरकार की तरफ से कहा गया कि किसान हां या न में जवाब चाहते हैं.

Share Now

\