Farmers' Protest: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सिंघु बॉर्डर पर किसानों से करेंगे मुलाकात
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कृषि का कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन (Farmers Protes) पिछले 12 दिनों से जारी है. किसान दिल्ली की सीमाओं पर धरने पर बैठे हैं. इस बीच, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सोमवार को हरियाणा-दिल्ली सीमा पर स्थित सिंधु बॉर्डर जाने वाले हैं. सीएम केजरीवाल यहां किसानों से मुलाकात करेंगे. दिल्ली के सीएम हाल ही में लागू किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे.

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर (Sindhu Border) पर किसानों द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन सोमवार को 12 वें दिन में प्रवेश कर गया है. इस बीच सोमवार को सीएम केजरीवाल के साथ दिल्ली के कई मंत्री भी जाएंगे. वे सिंधु बॉर्डर पर किसानों के लिए की गई सुविधाओं का जायजा लेंगे. आम आदमी पार्टी (AAP) ने किसानों के 8 दिसंबर के भारत बंद को भी समर्थन दिया है. Delhi Traffic Alert: पिछले 12 दिनों से राजधानी की सड़कों पर डटे हुए हैं अन्नदाता किसान, घर से निकलने से पहले जान लें कौन से मार्ग हैं बंद.

AAP के एक पदाधिकारी ने बताया, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ सिंघू बॉर्डर जाएंगे." सीएम केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि देशभर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन करेंगे. उन्होंने सभी नागरिकों से किसानों का समर्थन करने की अपील भी की थी.

बता दें कि  शनिवार को सरकार और आंदोलनकारी किसानों के बीच पांचवें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही थी. इसके बाद केंद्र ने गतिरोध समाप्त करने के लिए 9 दिसंबर को एक और बैठक बुलाई है. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने 8 दिसंबर को बंद बुलाया है. किसान संगठनों ने भारत बंद का आह्वान करते हुए सभी लोगों से बंद शामिल होने की अपील की है.