Farmers Protest: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता का आप सरकार पर निशाना, कहा-राजधानी में MSP लागू ना कर किसानों के दुश्मन बने बैठे हैं केजरीवाल
आदेश गुप्ता और अरविंद केजरीवाल (Photo Credits-Twitter/PTI)

नई दिल्ली, 29 दिसंबर. कृषि बिल को लेकर जारी घमासान खत्म होगा या नहीं यह बुधवार को साफ हो जाएगा. दरअसल केंद्र और किसानों के बीच एक बार बातचीत कल यानि 30 दिसंबर को होने जा रही है. इस बैठक से पहले सियासी पारा गरमा गया है. लगातार केंद्र पर हमलावर रहे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी आक्रामक हो गई है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि राजधानी में MSP लागू ना कर किसानों के दुश्मन बने बैठे हैं केजरीवाल.

बता दें कि कृषि बिल को लेकर जारी घमासान के बीच दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपना राजनीतिक हित साधने में लगे हुए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के किसानों को धोखा दे रहे हैं. गुप्ता ने कहा कि जो पैसे कृषि सेक्टर के लिए खर्च करने चाहिए थे उसे सीएम अन्य राज्यों में अपनी पार्टी के विस्तार पर खर्च कर रहे हैं. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: किसानों के साथ बातचीत से पहले केंद्र के रुख में नरमी, कैलाश चौधरी ने कहा-कल जो वार्ता होगी हम एक समाधान तक पहुंचेंगे

दिल्ली बीजेपी का ट्वीट-

ज्ञात हो कि कल किसानों और केंद्र के बीच होनेवाली बैठक से पहले आज ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स के बीच बातचीत हुई है. 30 दिसंबर को दोपहर 2 बजे किसानों के साथ मोदी सरकार के बीच बैठक होनी है. किसानों की पहली मांग है कि तीनों कानूनों को रद्द किया जाए. ऐसे में केंद्र इस मसले पर किसानों को कैसे राजी कर बातचीत के लिए आगे बढ़ेगी यह अहम रहेगा.