नई दिल्ली, 31 जनवरी 2021. नए कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. किसानों अपनी मांगों को लेकर आक्रामक हैं. साथ ही किसानों के मसले पर सियासी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच कांग्रेस (Congress) ने किसानों के बहाने फिर पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री सवालों से भागते हैं, खुद से किये हर सवाल को टालते हैं.
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री के मन की बात से असली मुद्दे गायब हैं. प्रधानमंत्री सवालों से भागते हैं, खुद से किये हर सवाल को टालते हैं. प्रधानमंत्री स्पष्ट करें- क्या मन की बात के बाद असली मुद्दों पर बात होगी? कांग्रेस ने पूछा कि सरकार खबर दिखाने के लिए पत्रकारों को गिरफ्तार क्यों कर रही है. साथ ही दीप सिद्धू के खिलाफ एक्शन क्यों नहीं लिया गया है. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: किसानों के आंदोलन को लेकर बयानबाजी जारी, मनोहर लाल खट्टर बोले-पीएम ने खुद बातचीत की पेशकश की है, समाधान निकल जाएगा
कांग्रेस का ट्वीट-
प्रधानमंत्री के मन की बात से असली मुद्दे गायब हैं।
प्रधानमंत्री सवालों से भागते हैं, खुद से किये हर सवाल को टालते हैं।
प्रधानमंत्री स्पष्ट करें- क्या मन की बात के बाद असली मुद्दों पर बात होगी? pic.twitter.com/LAKzOPwT8F
— Congress (@INCIndia) January 31, 2021
कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह से भी सवाल करते हुए कहा कि वह इस्तीफा कब देंगे. वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि किसानों और उनके नेताओं ने जिस तरह का आंदोलन चलाया है उसकी जरूरत नहीं थी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने की आजादी है. प्रधानमंत्री ने खुद बातचीत का ऑफर दिया है. मुझे लगता है मामला हल हो जाएगा.