नई दिल्ली, 1 दिसंबर. कृषि कानून (Farm Bills 2020) को लेकर घमासान अभी खत्म नहीं हुआ है. केंद्र सरकार (Modi Government) और किसानों के बीच आज चली तीन घंटे तक बैठक के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला है. बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Minister Narendra Singh Tomar) ने किसानों से आंदोलन को खत्म करने की अपील की. लेकिन किसानों ने आंदोलन को खत्म करने की बात से इनकार करते हुए इसे जारी रखा है. दूसरी तरफ इस पुरे मसले पर विपक्ष लगातार केंद्र को आड़े हाथ ले रहा है. इसी बीच कांग्रेस (Congress) ने एक बार केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अन्नदाता की आवाज असरदार है, जिससे घबराई भाजपा सरकार है.
कांग्रेस ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि अन्नदाता की आवाज असरदार है, जिससे घबराई भाजपा सरकार है. कांग्रेस ने एक वीडियो साझा करते हुए यह भी कहा कि हमारे हर कानून ने किसान को अधिकार दिलाने का काम किया. लेकिन मोदी सरकार ने पहले भी अध्यादेश लाकर किसान की जमीन छीनने की कोशिश की थी. एक बार फिर काले कानूनों से किसान पर वार किया जा रहा है. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: किसानों के आंदोलन को लेकर आप नेता राघव चड्ढा का केंद्र पर निशाना, कहा-भाजपा सरकार को इसे अहंकार की लड़ाई नहीं बनाना चाहिए
कांग्रेस का ट्वीट-
अन्नदाता की आवाज असरदार है, जिससे घबराई भाजपा सरकार है।
— Congress (@INCIndia) December 1, 2020
गौर हो कि किसानों नेताओं और सरकार के बीच हुई बातचीत में कोई हल नहीं निकला है. जिसके चलते अब अगले दौर की बातचीत गुरूवार को फिर होने जा रही है. किसानों को सरकार ने एक छोटी कमेटी बनाने का आप्शन दिया था जिससे वह सभी विषयों पर केंद्र चर्चा कर सके. लेकिन किसानों ने सरकार के इस प्रस्ताव को मानने से साफ इनकार कर दिया है.