Farmers Protest: कांग्रेस का पीएम पर निशाना, कहा-प्रधानमंत्री की नीतियां कृषि क्षेत्र को नष्ट करने पर तुली हुई हैं, वे आभासी छवि से बाहर निकल कर ध्यान दें

किसानों नेताओं का विरोध कृषि बिल को लेकर जारी है. किसानों ने राजधानी दिल्ली में मोर्चा संभाला हुआ है. केंद्र के साथ बुधवार को किसान नेताओं की बैठक होने वाली है. ऐसी उम्मीद है कि कल की बैठक में कोई बड़ा फैसला हो जाएगा. इससे पहले आज किसानों नेताओं की अमित शाह के साथ बैठक जारी है. हालांकि किसानों के मसले को लेकर पूरा विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर जवाबी हमले कर रहा है. इसी बीच कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री की नीतियां कृषि क्षेत्र को नष्ट करने पर तुली हुई हैं, वे आभासी छवि से बाहर निकल कर ध्यान दें.

कांग्रेस और पीएम मोदी (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली, 8 दिसंबर. किसानों नेताओं का विरोध कृषि बिल (Farm Bills 2020) को लेकर जारी है. किसानों ने राजधानी दिल्ली (Delhi) में मोर्चा संभाला हुआ है. केंद्र के साथ बुधवार को किसान नेताओं की बैठक होने वाली है. ऐसी उम्मीद है कि कल की बैठक में कोई बड़ा फैसला हो जाएगा. इससे पहले आज किसानों नेताओं की अमित शाह (Amit Shah) के साथ बैठक जारी है. हालांकि किसानों के मसले को लेकर पूरा विपक्ष लगातार मोदी सरकार (Modi Govt) पर जवाबी हमले कर रहा है. इसी बीच कांग्रेस ने पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री की नीतियां कृषि क्षेत्र को नष्ट करने पर तुली हुई हैं, वे आभासी छवि से बाहर निकल कर ध्यान दें.

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपा की अलग प्राथमिकताओं के कारण GVA में कृषि का हिस्सा लगातार घटता जा रहा है. प्रधानमंत्री की नीतियां कृषि क्षेत्र को नष्ट करने पर तुली हुई हैं. प्रधानमंत्री अपनी आभासी छवि से बाहर निकल कर कृषि क्षेत्र की तरफ भी ध्यान दें. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: पंजाब किसान यूनियन ने कहा-हम दिल्ली या हरियाणा किसी को भी असुविधा नहीं पहुंचाना चाहते हैं, हमें रामलीला ग्राउंड पर विरोध प्रदर्शन की मिले इजाजत

कांग्रेस का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि कृषि कानूनों के चलते किसानों का प्रदर्शन राजधानी दिल्ली में जारी है. अब तक केंद्र सरकार और किसानों के बीच जो पांच राउंड की बातचीत हुई है. लेकिन कोई ठोस निर्णय नहीं निकल सका है. केंद्र जहां कानून में संशोधन की बात कर रही है तो वहीं किसान इसे वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं.

Share Now

Tags

"bharat band kab hai bharat band 2020 bharat band delhi bharat band january 8 bharat band update BHARAT BANDH Bharat Bandh 2020 on January 8 bharat bandh date bharat bandh mumbai Bharat Bandh Today Bihar COVID 19 Delhi Farm laws Farm Laws 2020 farmers protest Haryana-Delhi border Joint Delegation OPPOSITION PARTIES PATNA President Kovind President Ram Nath Kovind Rahul Gandhi Sharad Pawar Singhu border अरविंद केजरीवाल आप आप भारत बंद समर्थन आम आदमी पार्टी कांग्रेस किसान आंदोलन किसान भारत बंद कृषि कानून कृषि कानून 2020 कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली पटना प्रकाश जावड़ेकर बिहार बीजेपी सरकार भाजपा सरकार भारत बंद भारत बंद अपडेट भारत बंद असर भारत बंद आज भारत बंद ऐलान मनीष सिसोदिया मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह मोदी सरकार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राहुल गांधी शरद पवार संयुक्त प्रतिनिधिमंडल सिंघु बॉर्डर सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह हरियाणा हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर

\