Farmers Protest: कांग्रेस का केंद्र पर निशाना, कहा-अन्नदाता के सामने भाजपा के सारे हथकंडे फेल होंगे
कांग्रेस और पीएम मोदी (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली, 19 दिसंबर. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर जारी घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. किसानों और केंद्र के बीच बात बनती नहीं दिख रही है. हालांकि किसानों को उम्मीद है कि मामले का हल जल्द ही निकलेगा. दूसरी तरफ कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर हमलावर है. इसी बीच कांग्रेस (Congress) ने एक बार फिर किसानों के मसले को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि अन्नदाता के सामने भाजपा (BJP) के सारे हथकंडे फेल होंगे.

कांग्रेस ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि अपने दो बेटों में से एक को किसान और दूसरे को जवान बनाने वाले अन्नदाता के सामने भाजपा के सारे हथकंडे फेल होंगे.किसानों के मुद्दे को लेकर विपक्ष बार-बार संसद का शीतकालीन सत्र बुलाने की मांग कर रहा है. हालांकि सरकार का इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है. कृषि कानूनों को लेकर सरकार की तरफ से नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. लेकिन मामला कैसे सुलझे इस पर कोई जवाब किसे के पास नहीं है. यह भी पढ़े-Farmers Protest: बीजेपी को एक और बड़ा झटका, किसान आंदोलन के समर्थन में RLP चीफ हनुमान बेनीवाल ने तीन संसदीय समितियों से इस्तीफा दिया

कांग्रेस का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि कृषि कानूनों को लेकर जारी घमासान के बीच आज शाम हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की है. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच कृषि कानूनों को लेकर बातचीत हुई है. वैसे कृषि कानूनों को लेकर पिछले 24 दिन से किसानों का विरोध प्रदर्शन राजधानी दिल्ली में जारी है.