नई दिल्ली, 1 दिसंबर. कृषि बिल (Farm Bills 2020) के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. इसी बीच केंद्र सरकार और किसानों के बीच बातचीत शुरू है. सरकार की ओर से राजनाथ सिंह की अगुवाई में विज्ञान भवन में बैठक हो रही है. कृषि कानून को लेकर केंद्र की कई सहयोगी भी उनपर हमलावर हैं. वहीं सांगवान खाप के प्रधान और चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने एक भी बीजेपी सरकार (BJP Govt) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की तमाम खाप किसानों के साथ हैं, हम दिल्ली कुच कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार से समर्थन वापस ले लिया है.
सोमबीर सांगवान ने कहा कि हरियाणा की तमाम खाप किसानों के साथ हैं. मैंने भी कल सांगवान खाप की बैठक की और हम दिल्ली कूच कर रहे हैं. मैंने सरकार को निर्दलीय विधायक होने के नाते जो समर्थन दिया था उसे वापस लेने की घोषणा करता हूं. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: आप नेता सौरभ भारद्वाज बोले-किसान पूरी तैयारी के साथ आए हैं, तीनों कानूनों को वापस कराकर ही जाएंगे
ANI का ट्वीट-
हरियाणा की तमाम खाप किसानों के साथ हैं। मैंने भी कल सांगवान खाप की बैठक की और हम दिल्ली कूच कर रहे हैं। मैंने सरकार को निर्दलीय विधायक होने के नाते जो समर्थन दिया था उसे वापिस लेने की घोषणा करता हूं : सांगवान खाप के प्रधान और चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान pic.twitter.com/uLHvmWsr76
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2020
वहीं दूसरी तरफ JJP अध्यक्ष अजय चौटाला ने कहा कि किसानों की समस्या का जितना जल्द समाधान निकल जाए उतना अच्छा है. हमने सरकार में बैठे लोगों से आग्रह किया है. सरकार में बैठे लोग बार-बार यह बयान देते हैं कि हम MSP को जारी रखेंगे तो उसको जोड़ दे, एक लाइन लिखने में क्या दिक्कत है.













QuickLY