Farmers Protest: आप नेता सौरभ भारद्वाज बोले-किसान पूरी तैयारी के साथ आए हैं, तीनों कानूनों को वापस कराकर ही जाएंगे
आप नेता सौरभ भारद्वाज (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 1 दिसंबर. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. किसान राजधानी दिल्ली (Delhi) में डंटे हुए हैं. किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर केंद्र ने सोमवार को ही बातचीत की कवायद शुरू कर दी थी. इसी कड़ी में आज खबर है कि किसान संगठन और केंद्र सरकार के बीच बातचीत के लिए बैठक शुरू हो गई है. विज्ञान भवन में रक्षा मंत्री राजनाथ (Rajnath Singh)  सिंह की अगुवाई में सरकार बैठक कर रही है. बातचीत की खबर के बीच आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि किसान पूरी तैयारी के साथ आए हैं, तीनों कानूनों को वापस कराकर ही जाएंगे.

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस तैयारी से किसान आए हैं, वो सोच कर आए हैं कि केंद्र सरकार इनकी बात आसानी से नहीं मानेगी. उनके पास 6 महीने का तेल, गैस, आटा, दाल, चावल हैं. वे इन तीनों क़ानूनों को वापस कराकर अपने घर जाएंगे। सरकार को इनसे खुले मन से बातचीत करनी चाहिए. किसान और सरकार के बीच शुरू बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद है. साथ ही 35 किसान संगठन के नेता भी शामिल हैं. यह भी पढ़ें-Farmers Protest Updates: किसानों और केंद्र सरकार के बीच आज होगी बातचीत, प्रदर्शन के चलते सिंधु-टिकरी बॉर्डर बंद

ANI का ट्वीट-

वहीं किसानों और सरकार के बीच चल रही बातचीत पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. किसानों के आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली में ट्रैफिक अलर्ट सुबह ही जारी किया गया है. सिंधु बॉर्डर फिलहाल दोनों तरफ से अभी बंद है.केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानून का विरोध लगातार किसान संगठनों की तरफ से किया जा रहा है.