Farm Bills Protests: किसान बिल को लेकर संसद परिसर में गुलाम नबी आजाद, डेरेक ओ ब्रायन, जया बच्चन समेत विपक्षी पार्टियों के नेता ने किया विरोध प्रदर्शन, Watch Video
विरोध प्रदर्शन करते विपक्ष के नेता ( फोटो क्रेडिट- ANI )

किसानों से जुड़े बिल (Agriculture Bill 2020) को लेकर पंजाब हरियाणा में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. जहां सड़क पर किसान उतरे हैं तो वहीं संसद में विपक्षी दल के नेताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इसी कड़ी में विपक्षी दल संसद परिसर में संयुक्त रूप से कृषि बिलों के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने "किसान बचाओ, मजदूर बचाओ, लोकतंत्र बचाओ का नारा दिया. इस दौरान प्रदर्शन में कांग्रेस के गुलाम नबी आज़ाद, टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन और समाजवादी पार्टी की जया बच्चन सहित अन्य मौजूद हैं. इससे पहले 8 सांसदों के निलंबन का मामाल भी लेकर विपक्षी सांसद अड़े हुए हैं. उनकी मांग है कि इसे भी वापस लिया जाना चाहिए.

बता दें कि अब मसले को लेकर विपक्षी दल एक बैठक करने वाली है और शाम को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने वाले हैं. इसके लिए मुलाकात का वक्त भी मांगा गया है. इस दौरान वो बिल के वापसी की अपील करेंगे. इसके अलावा सांसदों के निलंबन पर चर्चा करेंगे. इससे पहले कृषि विधेयक को वापस लिए जाने पर अपनी मांग रखते हुए द्रमुक, कांग्रेस, राकांपा और तृणमूल कांग्रेस जैसे विपक्षी दलों ने मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया था.

ANI का वीडियो:-

वहीं सरकार इस फैसले को सही बता रही है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिल पास होने पर कहा था कि भारत के कृषि इतिहास में रविवार को एतिहासिक दिन बताया है. उन्होंने कहा कि बिल पास होने से न केवल कृषि क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन आएगा, बल्कि इससे करोड़ों किसान सशक्त होंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने बिलों के पास होने पर ट्वीट कर कहा, दशकों तक हमारे किसान भाई-बहन कई प्रकार के बंधनों में जकड़े हुए थे और उन्हें बिचौलियों का सामना करना पड़ता था. संसद में पारित विधेयकों से अन्नदाताओं को इन सबसे आजादी मिली है. इससे किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयासों को बल मिलेगा और उनकी समृद्धि सुनिश्चित होगी.