चंडीगढ़, 11 नवंबर. अभिनेता से नेता बने सनी देओल ने बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से राज्य में रेल यातायात बहाल करने में केंद्र की मदद करने की अपील की. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में, उन्होंने प्रदर्शन कर रहे किसानों से भी 13 नवंबर को केंद्र के साथ प्रस्तावित वार्ता में शामिल होने की अपील की.
गुरुदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल ने कहा कि मुख्यमंत्री को अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए रेल यातायात की समुचित आवाजाही को सुनिश्चित करना चाहिए. अर्थव्यवस्था महीने भर चले प्रदर्शन की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुई है, जहां प्रदर्शनकारियों ने तीन कृषि कानूनों के विरोध में रेल यातायात बाधित कर दिया है. यह भी पढ़ें-Farm Bills 2020: कृषि बिल को लेकर पंजाब में घमासान जारी, पटियाला के राजपुरा थर्मल पावर प्लांट के पास किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन
देओल ने कहा कि इस प्रदर्शन से ऊन उद्योग को 12,000 करोड़ रुपये की हानि हुई है, क्योंकि उत्पाद को बाहर भेजा ही नहीं जा सका.