Farm Bills 2020: कृषि बिल को लेकर पंजाब में घमासान जारी, पटियाला के राजपुरा थर्मल पावर प्लांट के पास किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन
किसानों का विरोध प्रदर्शन (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 04 नवंबर. कृषि बिल (Farm Bills 2020)को केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) ने भले ही लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) से पास करा लिया हो. लेकिन किसानों का प्रदर्शन जारी है. खासकर पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) के किसान सरकार द्वारा किये जा रहे तमाम दावों को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. यही कारण है कि इन दोनों ही राज्यों से लगातार किसानों के विरोध प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच एक बार फिर कृषि बिल के खिलाफ पंजाब के पटियाला (Patiala) में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया है.

बता दें कि पंजाब के पटियाला में किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ राजपुरा थर्मल पावर प्लांट के पास के रेलवे ट्रैक पर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में किसान वहां मौजदू रहे. साथ ही किसानों ने रेलवे ट्रैक के नजदीक एक टेंट बनाया हुआ है. इन लोगों ने सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल का विरोध किया है. यह भी पढ़ें-Farm Bills 2020: पंजाब में कृषि कानून के विरोध में किसानों ने जलाया प्रधानमंत्री-अडानी और अंबानी का पुतला, राहुल गांधी ने कहा-ये गुस्सा बहुत घातक

ANI का ट्वीट-

वहीं दूसरी तरफ केंद्र द्वारा लाए गए कृषि बिल का विरोध पंजाब की कांग्रेस सरकार भी कर रही है. यही कारण है कि सूबे की अमरिंदर सरकार ने पंजाब विधानसभा में इस कानून के खिलाफ प्रस्ताव भी पेश किया है. साथ ही सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं इस्तीफा देने से नहीं डरता हूं. उन्होंने आगे कहा कि मैं किसानों को परेशान होने नहीं दूंगा.