नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर रोजगार को लेकर निशाना साधा. उन्होंने केद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि जो सवाल वो कर रहे हैं, यही सवाल पूरे देश का है. इसी कड़ी में बताना चाहते है कि SC/ST एक्ट और मराठा आरक्षण को लेकर इन दिनों बीजेपी चारों ओर से घिरी हुई है. दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नौकरियों के ऊपर दिया बयान सरकार के लिए मुश्किलें खड़ा कर सकता है.
इसी कड़ी में बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट करके गडकरी के बहाने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया, गडकरी जी, आपने बिल्कुल सही सवाल पूछा है, हर भारतीय ये ही सवाल पूछ रहा है, आखिर नौकरियां कहां हैं?
Excellent question Gadkari Ji.
Every Indian is asking the same question.#WhereAreTheJobs?https://t.co/2wfhDxuA10
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2018
गौरतलब है कि गडकरी ने शनिवार को आरक्षण पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि गरीबी की कोई जाति नहीं होती है. उन्होंने कहा कि जाति के आधार पर नहीं बल्कि गरीबी के आधार पर आरक्षण देने की जरूरत है क्योंकि गरीब की जाति, भाषा और क्षेत्र नहीं होती है.
'Let's assume that the reservation is given. But there are no jobs', says Union Minister Nitin Gadkari #JobsPeCharcha pic.twitter.com/XXruELqBLT
— TIMES NOW (@TimesNow) August 6, 2018
साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आरक्षण किसी समुदाय को मिल भी जाता है तो नौकरियां कहां हैं, बैंकों में आईटी की वजह से नौकरियां नहीं हैं.
My attention has been drawn to certain media reports attributed to me. There is absolutely no thinking at the central government to change the reservation criteria from castes to economic conditions.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) August 4, 2018
बता दें कि मराठा समुदाय में आरक्षण की आग पिछले काफी समय से भड़की हुई है. महाराष्ट्र में 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर मराठा समुदायों का आंदोलन जारी है.
कई जगहों से कथित तौर पर युवकों के आत्महत्या की भी खबरें सामने आयी है. बावजूद इसके अबतक सरकार का इसपर कोई बड़ा फैसला सामने नहीं आया है.