मिशन 2019: चुनाव पर ही रहेगा पीएम मोदी का पूरा फोकस, नहीं करेंगे एक भी विदेश दौरा
सरकारी सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी साल 2019 में अपना पूरा ध्यान सिर्फ लोकसभा चुनावों पर ही रखना चाहते हैं. अगले चार महीनों तक प्रधानमंत्री किसी भी विदेश दौरे पर नहीं जाएंगे और वह देश के स्थानीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेंगे.
साल 2019 के आम चुनाव (General Election 2019) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपने आने वाले कार्यक्रमों को निर्धारित कर चुकें हैं, जिससे चुनाव प्रचार पर कुछ असर न पड़े. इसके लिए पीएम मोदी किसी भी विदेश यात्रा पर नहीं जाएंगे. सरकारी सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी साल 2019 में अपना पूरा ध्यान सिर्फ लोकसभा चुनावों पर ही रखना चाहते हैं. पीएम मोदी बीजेपी का चेहरा और स्टार प्रचारक हैं. चुनाव प्रचार में पीएम मोदी का शामिल होने से बीजेपी को सीधे तौर पर फायदा होगा. अगले चार महीनों तक प्रधानमंत्री किसी भी विदेश दौरे पर नहीं जाएंगे और वह देश के स्थानीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेंगे.
पीएम मोदी का फैसला इस लिए भी अहम है क्यों कि विधानसभा चुनाव में पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में पीएम मोदी की जिम्मेदारी चुनाव प्रचार में और बढ़ गई है. बता दें कि पिछले साल प्रधानमंत्री ने 14 विदेश यात्राएं की थी मगर आगामी साल के पहले चार महीनों में प्रधानमंत्री का विदेशी भूमि पर कोई भी द्विपक्षीय कार्यक्रम नहीं है.
यह भी पढ़ें- मिशन 2019: राहुल गांधी को रोकने के लिए मोदी नहीं केसीआर बुन रहे हैं जाल, कांग्रेस को हो सकता है बड़ा नुकसान
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी अगले साल 21 से 23 जनवरी तक वाराणसी में चलने वाले प्रवासी भारतीय दिवस के कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में अक्टूबर में आसियान समिट में शामिल होने सिंगापुर गए थे. इसके अलावा नवंबर में उन्होंने उन्होंने मालदीव के नए राष्ट्रपति इब्राहिम सोलह के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए मालदीव की यात्रा की थी.