लखनऊ: चुनाव आयोग (Election Commission) ने भारतीय सेना को ‘‘मोदी जी की सेना’’ बताने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के बयान पर सोमवार को संज्ञान लेते हुये उत्तर प्रदेश निर्वाचन कार्यालय से इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है.
आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दिये गये योगी आदित्यनाथ के इस बयान से संबंधित मीडिया रिपोर्टों पर आयोग ने संज्ञान लेते हुये यह कार्रवाई की है. आयोग ने गाजियाबाद के जिलाधिकारी को इस मामले में रिपोर्ट देने को कहा है.
गाजियाबाद के जिलाधिकारी इस मामले से जुड़े तथ्यों का विस्तृत ब्योरा राज्य निर्वाचन कार्यालय को मुहैया करायेंगे. निर्वाचन कार्यालय इसके आधार पर तैयार की गयी रिपोर्ट आयोग को सौंपेगा.
Chief Electoral Officer (CEO) Lucknow has asked for a factual report from District Election Office (DEO) Ghaziabad by noon tomorrow on UP CM Yogi Adityanath referring to Indian Army as 'Modi ji ki sena'
— ANI UP (@ANINewsUP) April 1, 2019
उधर, कांग्रेस ने कहा की यह जवानों के पराक्रम एवं शहीदों का अपमान तथा चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘आदित्यनाथ ने ‘मोदी की सेना’ बोलकर हमारे शहीदों तथा हमारे बहादुर जवानों के पराक्रम एवं बलिदान का अपमान किया है. यह चुनाव आयोग के नियमों का भी उल्लंघन है.’’
गौरतलब हो कि योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद से सांसद और केन्द्रीय मंत्री वी के सिंह के पक्ष में रविवार को चुनावी सभा के दौरान यह टिप्पणी की. इसमें योगी ने कहा, ‘‘कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे और मोदी जी की सेना आतंकवादियों को गोली और गोला देती है.’’