Election Commission PC: यूपी के सभी दलों ने की समय पर चुनाव की मांग, बुजुर्गों और दिव्यांनगो को घर से वोट करने की सुविधा
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा (Photo Credits ANI)

चुनाव आयोग (Election Commission) गुरुवार को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है. चुनाव आयोग ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी दलों ने समय पर चुनाव कराने की मांग की है. यूपी को लेकर सभी राजनितिक पार्टियों का कहना है कि चुनाव न टाले जाएं. बता दें कि अगले साल की शुरुआत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर शामिल हैं. चुनाव आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय की हुई अहम बैठक, जानिए इलेक्शन टालने पर क्या हुआ फैसला.

चुनाव आयोग ने बताया कि बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर से वोट की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही पोलिंग बूथों को भी बढ़ाया जाएगा. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि रैलियों में नफरती भाषण व रैलियों में हो रही भीड़ पर भी कुछ दलों ने चिंता जताई है. पोलिंग बूथ पर पर्याप्त संख्या में महिला बूथकर्मी की भी मांग की गई है.

चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस 

बुजुर्गों और दिव्यांनगो को घर से वोट करने की सुविधा

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया, राज्य में अब तक मतदाताओं की कुल संख्या 15 करोड़ से अधिक है. अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाता के वास्तविक आंकड़े आएंगे. अंतिम प्रकाशन के बाद भी अगर किसी का नाम ना आए तो वो क्लेम कर सकते हैं.

उन्होंने बताया, SSR 2022 के अनुसार अबतक 52.8 लाख नए मतदाताों को सम्मिलित किया गया है. इसमें 23.92 लाख पुरूष और 28.86 लाख महिला मतदाता हैं. 18-19 आयु वर्ग के 19.89 लाख मतदाता हैं.