चुनाव आयोग ने यूपी-बिहार की 2 राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीख का किया ऐलान, 16 अक्टूबर को होगा मतदान
चुनाव आयोग ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश और बिहार की दो राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीख का ऐलान किया है. दरअसल, पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और जाने-माने वकील राम जेठमलानी के निधन के बाद राज्यसभा की दो सीटें रिक्त हुई थीं. इन दोनों सीटों पर 16 अक्टूबर को उपचुनाव कराए जाएंगे.
चुनाव आयोग (Election Commission) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश और बिहार (Uttar Pradesh and Bihar) की दो राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha Seats) के लिए उपचुनाव की तारीख का ऐलान किया है. दरअसल, पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) और जाने-माने वकील राम जेठमलानी (Ram Jethmalani) के निधन के बाद राज्यसभा की दो सीटें रिक्त हुई थीं. इन दोनों सीटों पर 16 अक्टूबर को उपचुनाव कराए जाएंगे. उत्तर प्रदेश और बिहार की इन दोनों सीटों पर इसी दिन सुबह 9 से शाम 4 बजे तक वोटिंग कराई जाएगी. इस चुनाव के लिए 27 सितंबर को औपचारिक रूप से अधिसूचना जारी की जाएगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, 4 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा और 5 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी. बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली साल 2018 में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुए थे. वहीं, वरिष्ठ वकील और और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी साल 2016 में राष्ट्रीय जनता दल के कोटे से बिहार से राज्यसभा सांसद बने थे. यह भी पढ़ें- बिहार में अगले महीने होने वाले उपचुनाव से तय होगा BJP-JDU गठबंधन का भविष्य! ये है वजह.
गौरतलब है कि अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद निधन 24 अगस्त हो गया था. वहीं, राम जेठमलानी का आठ सिंतबर को 95 साल की उम्र में निधन हो गया था. बताते चलें कि अरुण जेटली की राज्यसभा की सदस्यता की अवधि दो अप्रैल 2024 को पूरी होनी थी जबकि राम जेठमलानी की अवधि सात जुलाई 2022 को पूरी होनी थी.