ED Raids: पंजाब में आप सांसद संजीव अरोड़ा के घर ED की छापेमारी, मनीष सिसोदिया ने कहा, 'मोदी जी ने फिर अपने तोता-मैना को खुला छोड़ दिया'
पंजाब के जालंधर में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी की है.
ED Raids on AAP MP Sanjeev Arora: पंजाब के जालंधर में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी की है. सोमवार सुबह से चल रही इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस छापेमारी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, “आज फिर मोदी जी ने अपने तोता और मैना (ED-CBI) को खुला छोड़ दिया है. पिछले दो सालों में इन्होंने अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन और मेरे घरों पर रेड करवाई, लेकिन कहीं से भी कुछ नहीं मिला. अब यह लोग संजीव अरोड़ा जी के घर ईडी की छापेमारी कर रहे हैं. इसका मकसद सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी को दबाना और तोड़ना है.”
सिसोदिया ने आगे कहा कि कोशिश कितनी भी कर लो, आम आदमी पार्टी ना रुकेगी, ना बिकेगी, और ना ही किसी के आगे झुकेगी. बीजेपी हर हाल में AAP को खत्म करना चाहती है, लेकिन हमारे नेता और कार्यकर्ता इन झूठे व फर्जी मामलों से डरने वाले नहीं हैं.”
ये भी पढें: Manish Sisodia on BJP: भाजपा लोकतंत्र, संविधान और भारत की आत्मा की हत्या कर रही; मनीष सिसोदिया
पंजाब में आप सांसद संजीव अरोड़ा के घर ED की छापेमारी
मोदी जी ने फिर अपने तोता-मैना को खुला छोड़ दिया है: मनीष सिसोदिया
वहीं, आप पार्टी ने इस छापेमारी को राजनीतिक षड्यंत्र बताया है. पार्टी का कहना है कि जब से आम आदमी पार्टी ने पंजाब में सरकार बनाई है और राष्ट्रीय स्तर पर खुद को मजबूत किया है, तभी से केंद्र की बीजेपी सरकार लगातार ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करके हमारे नेताओं को निशाना बना रही है. हालांकि, बीजेपी ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि ईडी स्वतंत्र एजेंसी है. वह अपनी जांच के तहत कार्रवाई कर रही है.