मनी लॉन्ड्रिंग केस: लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के खिलाफ ED ने दाखिल की नई चार्जशीट
मीसा भारती (Photo Credit- Facebook)

नई दिल्ली.  मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) और उनके पति शैलेष कुमार (Shailesh Kumar) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नई सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की. इस पर कोर्ट 27 जुलाई को संज्ञान लेगा. बताना चाहते है कि यह मामला 8,000 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है.

गौरतलब है साल 2018 में इस मामले पर सुनवाई हुई थी. तब केस की सुनवाई के दौरान सीबीआई (CBI) के विशेष जज अरविंद कुमार ने एक और आरोपी संतोष झा के खिलाफ पेशी का वारंट जारी किया था.  4 जून 2018 को भी इस मामले की सुनवाई हुई थी. मीसा भारती (Misa Bharti) और उनके पति पर आरोप है कि उन्होंने आठ हजार करोड़ के काले धन को सफेद किया है. यह भी पढ़े-बहन मीसा भारती ने भी तेजप्रताप को किया साइड लाइन, छोटे भाई तेजस्वी यादव को बताया पिता लालू यादव का उत्तराधिकारी

आरोप के अनुसार मीसा (Misa Bharti) और उनके पति ने बिजनेसमैन सुरेंद्र जैन और विरेंद्र जैन की कंपनी के साथ मिलकर काले धन को सफेद किया है. मामले में बिजनेसमैन की भी पेशी हो चुकी है.

ज्ञात हो कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मीसा भारती (Misa Bharti) के दिल्ली स्थित एक फॉर्म हाउस को जब्त भी किया था. ईडी (ED) ने कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की थी. इस मामले की जांच ईडी द्वारा ही की जा रही है.