जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला को बड़ा झटका, ईडी ने जब्त कीं 6 संपत्तियां

पूर्व केंद्रीय मंत्री और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को एक बड़ा झटका देते हुए, प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को जे एंड के क्रिकेट एसोसिएशन मामले में 11.86 करोड़ रुपये मूल्य की छह संपत्तियां जब्त की है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

फारूक अब्दुल्ला (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली/श्रीनगर, 20 दिसंबर: पूर्व केंद्रीय मंत्री और जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) को एक बड़ा झटका देते हुए, प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने शनिवार को जे एंड के क्रिकेट एसोसिएशन मामले में 11.86 करोड़ रुपये मूल्य की छह संपत्तियां जब्त की है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: बीजेपी का बड़ा आरोप, कहा- फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर में वंशवादी शासन बचाने के लिए मिलाया हाथ

ईडी के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "हमने अब्दुल्ला की छह संपत्तियों को जब्त किया है. इसमें तीन आवासीय भवन हैं, जबकि दो प्लॉट शामिल हैं."

यह भी पढ़ें: J&K DDC Election 2020: जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषद चुनाव के आखिरी चरण में 51 प्रतिशत मतदान

उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता की संपत्तियां धनशोधन रोकथाम अधिनियम (Money Laundering Act) के तहत जब्त की गई है. ईडी ने अब्दुल्ला से उनके जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहते आय से अधिक संपत्ति मामले में दो बार पूछताछ भी की है.

Share Now

\