EC Gangi Reddy Passed Away: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी के ससुर ईसी गंगी रेड्डी का निधन
अध्यक्ष वाई.एस.जगनमोहन रेड्डी (Photo Credit- PTI)

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी (Y. S. Jaganmohan Reddy) के ससुर ईसी गंगी रेड्डी (E.C Gangi Reddy) का शनिवार को निधन हो गया. हैदराबाद में इलाज के दौरान उनका निधन हुआ. वाईएस जगन मोहन रेड्डी के ससुर और प्रख्यात चिकित्सक थे. उन्हें गरीबों के डॉक्टर के नाम से भी जाना जाता हैं. उनके अचानक हुई मौत से उनके परिवारवालों और चाहनेवालों में शोकाकुल हैं.

गंगी रेड्डी के निधन की सूचना मिलते ही राज्य के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने शोक जताया. उन्होंने कहा, "गंगी रेड्डी वाईएसआर कडप्पा जिले में एक प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ थे और वह लोगों के डॉक्टर के रूप में लोकप्रिय थे. भगवान उनके आत्मा को शांति दे." यह भी पढ़े: Lok Sabha Election Result 2019 : वाईएसआरसीपी अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी वाई एस भारती के प्रति भी संवेदनाएं व्यक्त की. ईसी गंगी रेड्डी ने साल 2001-2005 तक पुलिवेंदुला के लिए एमपीपी बन गए थे. साल 2003 में डॉ गंगी रेड्डी ने किसानों के लिए रबी बीज की मांग के समर्थन में पुलिवेंदुला से कडपा जिलाधीश कार्यालय तक पदयात्रा की थी.