ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट: बीजेपी के गौतम गंभीर और आम आदमी पार्टी की आतिशी के बीच होगा मुकाबला, जानें सीट का पूरा इतिहास
ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट (Photo Credits: File Photo)

East Delhi Lok sabha Seat: देश की राजधानी दिल्ली में 12 मई को लोकसभा चुनाव होंगे लेकिन सबसे ज्यादा रोमांच ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट पर है. इस चुनावी समर में सबसे ज्यादा दिलचस्प मुकाबला ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट पर होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि  इस सीट से क्रिकेट के पिच पर चौके लागने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं इस सीट से कांग्रेस पार्टी ने अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) को तो आम आदमी पार्टी ने आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) को मैदान में उतारा है. इस सीट पर चुनावी मुकाबला किसी मैच से कम नहीं होगा. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्रिकेट के पिच पर अपना जलवा दिखने वाले गौतम गंभीर को इस सीट से जीत मिलती है या नहीं.

2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान इस सीट से भारतीय जनता पार्टी ने महेश गिरी को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था. वे बीजेपी के भरोसे पर खरा उतरे और इस सीट से  संदीप दीक्षित को पराजित करते हुए कमल का फूल खिलाया. वहीं इस सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राज मोहन गांधी भी चुनाव मैदान में थे. उन्हें भी महेश गिरी के सामने हार का मुंह देखना पड़ा. आप पार्टी के लिए अच्छी बात रही कि तत्कालीन सांसद संदीप दीक्षित (Sandeep Dikshit) जहां तीसरे स्थान पर रहे. वहीं मोहन गांधी इस सीट पर दूसरे स्थान पर रहे. वोट कटवा के रूप में निर्दलीय के कुछ उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में थे. लेकिन लोग अपनी जमानत तक भी नहीं बचा पाए. यह भी पढ़े: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट: बीजेपी के मनोज तिवारी और कांग्रेस की शीला दीक्षित बीच होगी कांटे की टक्कर, जानें सीट का पूरा इतिहास

2014 के नतीजे:

बीजेपी- महेश गिरी - 5,72,202

आप- राज मोहन गांधी- 3,81,739

कांग्रेस- संदीप दीक्षित - 2,03,240

 

कुल विधानसभा सीटें:

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट की तरफ जनसंख्या के लिहाज से ईस्ट दिल्ली भी बड़ा क्षेत्र है. इस लोकसभा सीट के अंतर्गत 10 विधानसभा की सीटें आती है. जिसमें जंगपुरा, पटपड़गंज, कृष्णा नगर, ओखला, लक्ष्मी नगर, गांधी नगर, त्रिलोकपुरी, विश्वास नगर, शाहदरा और कोंडली शामिल है.