दुबई से राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- देश में साढ़े 4 साल असहिष्णुता रही, 2019 सहिष्णुता का वर्ष
राहुल गांधी ने इस मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा 'मैं दुख के साथ ये कहता हूं कि भारत में पिछले साढे चार असहिष्णुता से भरे रहे हैं' लेकिन साल 2019 सहिष्णुता का साल है. राहुल गांधी ने कहा, हम इस विचार के साथ भारत जैसे देश को नहीं चला सकते कि एक विचार सही है और दूसरा गलत.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो दिवसीय दौरे पर हैं. शुक्रवार को उन्होंने दुबई में प्रवासी भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया और उनसे मुलाकात की. विदेश की धरती से राहुल गांधी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि भारत और UAE के लोग मानवीयता और सहिष्णुता की वजह से जुड़े हुए हैं. विभिन्न विचारों, धर्म और जाति के प्रति सहिष्णुता के जरिये ही ऐसा हो पाया है.
राहुल गांधी ने इस मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा 'मैं दुख के साथ ये कहता हूं कि भारत में पिछले साढे चार असहिष्णुता से भरे रहे हैं' लेकिन साल 2019 सहिष्णुता का साल है. राहुल गांधी ने कहा, हम इस विचार के साथ भारत जैसे देश को नहीं चला सकते कि एक विचार सही है और दूसरा गलत. आज, मेरा प्यारा भारत राजनीतिक कारणों से बांटा जा रहा है.
बंटा हुआ भारत सफल नहीं हो सकता
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, क्या बंटी हुई क्रिकेट टीम मैच जीत सकती है? कभी नहीं. फिर भला एक देश कैसे आगे बढ़ सकता है? हमें फिर से भारत को फिर से एकजुट करना है. सभी लोगों, धर्मों, राज्य और समुदायों को साथ लाना है. बंटा हुआ भारत सफल और मजबूत नहीं हो सकता. अगर हमारा महान देश बंटा रहेगा तो कभी मजबूत नहीं हो सकता. यह भी पढ़ें- Video: राहुल गांधी को एक छोटी लड़की ने बताई राफेल की कीमत, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने वीडियो शेयर कर बच्ची को दिया धन्यवाद
बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, आप भारत के भविष्य हैं और हम आपके बिना भारत का निर्माण नहीं कर सकते. आपने जो यूएई, अमेरिका और यूरोप में किया है, वो भारत में करिए. मैं आपसे यह वादा चाहता हूं कि आप साथ खड़े होइए और भारत में जो दो तीन बड़ी समस्याएं हैं उनके दूर करने में मदद करिए. एक सबसे बड़ी समस्या यह है कि एक अरब से अधिक आबादी वाले देश में लोग भयावह बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं. लोग नोटबंदी और जीएसटी से परेशान हो चुके हैं. हमें रोजगार के मोर्चे पर फ्रंटफुट पर खेलना है. भारत सिर्फ बेरोजगारी पर जीत हासिल कर सकता है और चीन पर भारी पड़ सकता है. आपको इसमें भूमिका निभानी होगी.’
किसानों की परेशानी का हल
राहुल ने कहा, दूसरी बड़ी समस्या है कि भारत की रीढ़ की हड्डी किसान रहे हैं, लेकिन आज वे गहरी परेशानी से घिरे हुए है. उनको भविष्य नहीं दिखाई दे रहा है. हमें दूसरी हरित क्रांति शुरू करनी है ताकि कृषि क्षेत्र में परिवर्तन लाया जा सके. आपको इसमें मदद करनी है.
मन की बात करने नहीं आया
श्रमिकों को संबोधित करते हुए गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात पर पर तंज कसा. उन्होंने कहा, "मैं यहां अपने मन की बात नहीं कहने आया हूं, बल्कि आपके मान की बात सुनने आया हूं. राहुल गांधी ने कहा, "अपने परिवारों को भारत में छोड़कर आप यहां उनके लिए कठिन परिश्रम करके कमाने आए हैं. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हम आपके साथ हैं. मैं यहां आपकी समस्याएं सुनने आया हूं. मैं जो कुछ भी मदद कर सकता हूं वह करने को तैयार हूं."
आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा
राहुल गांधी ने कहा, 'जैसे ही हमारी सरकार सत्ता में आएगी, हम आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देंगे.' आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का दो जून 2014 को विभाजन कर दो अलग राज्य बना दिए गए थे. उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि अगर हम एक साथ खड़े होंगे तो हम भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बात के लिए राजी कर लेंगे कि जो आंध्र प्रदेश के लोगों का बकाया है वो उन्हें दिया जाना चाहिए.
संयुक्त अरब अमीरात के विकास की प्रशंसा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आप यहां जो भी बड़ा विकास देखते हो, ऊंची इमारतें, बड़े हवाईअड्डे और मेट्रो, ये सब आपके योगदान के बिना नहीं बनते. उन्होंने कहा, 'आपने इस शहर के विकास के लिए अपना खून-पसीना और समय दिया और आपने सभी भारतीयों को गौरवान्वित किया.' 'राहुल ने आगे कहा, 'आपने भारत, भारतीय राज्यों और गरीब लोगों की मदद की तथा आपने दुबई शहर बनाने के लिए काम किया जो पूरे विश्व में महान है. मैं आपको तहे दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं.'