Bihar Assembly Elections 2020: JDU ने जारी की 115 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, लालू यादव के समधी चंद्रिका राय को पारस विधानसभा सीट से मिला टिकट, यहां देखें पूरी लिस्ट

बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की सूची जारी की जा रही हैं. बिहार में एनडीए के तहत जेडीयू और बीजेपी के बीच सीटों का बटवारा होने के बाद दोनों पार्टियों की तरफ से उम्मीदवारों की सूची जारी की जा रही हैं. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू की तरफ से उम्मीदवार की पहली लिस्ट जारी होने के बाद 115 लोगों की यह दूसरी लिस्ट जारी हुई.

नीतीश कुमार (Photo Credits: PTI)

Bihar Assembly Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की सूची जारी की जा रही हैं. बिहार में एनडीए के तहत जेडीयू और बीजेपी के बीच सीटों का बटवारा होने के बाद दोनों पार्टियों की तरफ से उम्मीदवारों की सूची जारी की जा रही हैं. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू की तरफ से उम्मीदवार की पहली लिस्ट जारी होने के बाद बुधवार को 115 लोगों की यह दूसरी लिस्ट जारी हुई.

जेडीयू की जारी 115 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में परसा विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय (Chandrika Rai) को जेडीयू की तरफ से टिकट दिया गया है.  जो वहीं चेनारी से ललन पासवान (Lalan Paswan) और रूपौली विधानसभा क्षेत्र से बीमा भारतीय (Bima Bharti) को चुनाव मैदान में उतारा गया है. यह भी पढ़े: Bihar Elections 2020: बीजेपी ने जारी की 27 उम्मीदवारों की पहली सूची, शूटर श्रेयसी सिंह को जमुई सीट से मिला टिकट, यहां देखें पूरी लि

जेडीयू से पहले बीजेपी भी मंगलवार को अपने 27 उम्मीदवारों की पहली सूची कल जारी कर चुकी हैं पहली सूची में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीन दिन पहले पार्टी में शामिल हुई निशानेबाज़ श्रेयासी सिंह (Shooter Shreyasi Singh) को भी चुनाव लड़ने के लिए मौका दिया. उन्हें जमुई विधानसभा सीट सेटिकट दिया गया है. बता दें कि एनडीए के गठबंधन के तहत जेडीयू 122 और बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं.

 

Share Now

\