![Lok Sabha Polls 2024: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद होगी INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बात- मल्लिकार्जुन खड़गे Lok Sabha Polls 2024: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद होगी INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बात- मल्लिकार्जुन खड़गे](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/04/Mallikarjun-Kharge--380x214.jpg)
नई दिल्ली: विधानसभा चुनावों से पहले ही INDIA गठबंधन के बीच तकरार दिखने लगी है. ऐसे में लोकसभा चुनावों के लिए विपक्षी गठबंधन का सीट शेयरिंग फ़ॉर्मूला क्या होगा यह अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर बात होगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने INDIA अलायंस सीट बंटवारे के मुद्दे पर कहा, "हम इसे देखेंगे. पहले 5 राज्यों के चुनाव होने दीजिए..." क्या राहुल गांधी होंगे I.N.D.I.A. का चेहरा? कांग्रेस का ग्रीन सिग्नल पर अड़ जाएंगी अन्य पार्टियां.
यह पूछे जाने पर कि क्या 5 राज्यों के चुनाव 2024 के आम चुनावों का सेमीफाइनल होंगे, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "नहीं, ऐसा नहीं है. हर राज्य के अलग-अलग चुनावी मुद्दे होते हैं, उन्हीं के हिसाब से वोटिंग होती है." लोकसभा चुनाव विधानसभा चुनावों से अलग होते हैं...पीएम मोदी हर चुनाव में उन्हें चुनने के लिए मतदान कहते हैं - नगर निगम चुनाव, विधानसभा चुनाव...क्या वह खुद सीएम बनने जा रहे हैं? इसलिए, लोग स्थानीय नेताओं को वोट देते हैं, जिन्होंने उनके लिए काम किया और उनकी समस्याओं का समाधान किया."
#WATCH | Kalaburagi, Karnataka | On the issue of INDIA Alliance seat-sharing, Congress national president Mallikarjun Kharge says, "We will see this. Let the 5-state elections take place first..." pic.twitter.com/mB0X6SC8U1
— ANI (@ANI) October 25, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "... हमारे लोग हर जगह कार्य कर करे हैं, हमें उम्मीद है कि हम पांच राज्यों में ज़रूर जीतेंगे. बीजेपी के एक विरोधी लहर भी आई है, लोग तंग हो गए हैं. बेरोजगारी, महंगाई से लोग परेशान हैं, बीजेपी द्वारा किए वादे नहीं निभाए गए... उनके द्वारा कर्नाटक को नजरअंदाज किया गया... मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान से लोगों को समस्या है और लोग उनके ख़िलाफ बोल रहे हैं..."