दिग्विजय सिंह ने कहा- कश्मीर आज जल रहा है, पीएम मोदी ने अपने हाथ आग में झुलसा लिए हैं

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘देखिए आज कश्मीर जल रहा है. इन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी) अपने हाथ आग में झुलसा लिए हैं. कश्मीर को बचाना हमारी प्राथमिकता है.' उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से अपील करता हूं कि इस समस्या का जल्दी हल कराइए, नहीं तो कश्मीर हमारे हाथ से निकल जाएगा.'

दिग्विजय सिंह (Photo Credits: ANI)

कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से अपील करते हुए रविवार को कहा कि कश्मीर (Kashmir) समस्या का जल्दी हल कराइए, नहीं तो कश्मीर हमारे हाथ से निकल जाएगा. मध्यप्रदेश के सीहोर (Sehore) के दौरे पर आए दिग्विजय सिंह ने अनुच्छेद-370 (Article 370) के बारे में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, ‘‘मैंने आप लोगों से कहा था कि अगर धारा 370 हटी तो इसके गंभीर परिणाम होंगे.’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘देखिए आज कश्मीर जल रहा है. इन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी) अपने हाथ आग में झुलसा लिए हैं. कश्मीर को बचाना हमारी प्राथमिकता है.’’ दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से अपील करता हूं कि इस समस्या का जल्दी हल कराइए, नहीं तो कश्मीर हमारे हाथ से निकल जाएगा.” यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप, कहा- जम्मू कश्मीर के हालात पर झूठ बोल रही है मोदी सरकार

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370 के तहत दिए गए विशेष दर्जे को हटा दिया है. सरकार के इस कदम का कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है.

भाषा इनपुट

Share Now

\