पीएम मोदी के आर्मी ड्रेस पहनने पर दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल, कैलाश विजयवर्गीय ने दिया जवाब- उन्हें यह सम्मान नहीं मिला, इसलिए परंपरा नहीं पता

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के पीएम मोदी (PM Modi) के सेना की ड्रेस पहनने के सवाल का बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने जवाब दिया है. विजयवर्गीय ने कहा कि दिग्विजय सिंह को इस बात की जानकारी नहीं है कि नागरिक सम्मान के प्रतीक के रूप में वर्दी पहन सकते हैं.

पीएम मोदी ने जवानों के साथ दिवाली मनाई(Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस (Congress) नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के पीएम मोदी (PM Modi) के सेना की ड्रेस पहनने के सवाल का बीजेपी (BJP) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने जवाब दिया है. विजयवर्गीय ने कहा कि दिग्विजय सिंह को इस बात की जानकारी नहीं है कि नागरिक सम्मान के प्रतीक के रूप में वर्दी पहन सकते हैं. Diwali 2021: जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में पीएम मोदी ने सेना के जवानों के साथ मनाई दिवाली, कहा- मैं 130 करोड़ भारतीयों की शुभकामनाएं लाया हूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्षो की तरह इस बार भी दिवाली सशस्त्र बलों के साथ मनाई. इस दौरान नौशेरा सेक्टर में सैनिकों से मिलने पहुंचे प्रधानमंत्री ने सेना की ड्रेस पहनी थी. इसको लेकर दिग्विजय सिंह ने सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से स्पष्टीकरण मांगा था और पूछा था कि क्या एक गैर-सैन्य व्यक्ति सेना की वर्दी पहन सकता है. सिंह ने कहा, "क्या कोई नागरिक, गैर-सैन्य व्यक्ति सेना की वर्दी पहन सकता है? क्या जनरल रावत या रक्षा मंत्री जी कृपया स्पष्ट करेंगे.”

जिसके बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को कहा ”शायद उनको इसका ज्ञान नहीं होगा, सेना के अधिकारियों को अधिकार होता है कि वे किसी सिविलियन को ड्रेस पहना सकते हैं. जो सिविलियन समाज में अच्छा काम करते हैं उन्हें ये सम्मान दिया जाता है.”

दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी की हिटलर से की तुलना-

उन्होंने कहा, 'दिग्विजय सिंह को भले ही यह सम्मान नहीं मिला हो, इसलिए उन्हें ऐसा लगता है, लेकिन इस परंपरा के अनुसार सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और धोनी (Dhoni) जैसे दिग्गज क्रिकेटरों ने भी वर्दी पहनी थी.'

Share Now

\