SP नेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव, सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती
SP नेता धर्मेंद्र यादव (Photo Credit- Facebook)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) के नेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद धर्मेंद्र यादव को सैफई मेडिकल कॉलेज (Sefai Medical College) में भर्ती कराया गया है. 11 जून से ही खराब चल रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धर्मेंद्र यादव ने इस दौरान सामान्य दवा ली थी और अपनी जांच कराई थी. शनिवार को उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई और वह संक्रमित पाए गए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धर्मेंद्र यादव के ड्राइवर की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

मिली जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र यादव के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर सभी की कोरोना जांच कराई जाएगी. वहीं कई दिनों से घर के बाहर होने की वजह से धर्मेंद्र परिवार के परिवार संपर्क में नहीं थे. धर्मेंद्र यादव के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद समाजवादी पार्टी में हडकंप मच गया है. यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: पंचनामा नहीं होने के कारण 6 दिन तक अस्पताल में पड़ा रहा मजदूर का शव. 

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को उत्तर प्रदेश में 500 से ज्यादा कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों (शनिवार) में कोरोना वायरस के 503 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कोरोना के 13 हजार से ज्यादा मरीज हो चुके हैं.