मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में मचे सियासी घमासान के बीच मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उनके कुछ समय पहले ही उप-मुख्यमंत्री और एनसीपी के दिग्गज नेता अजित पवार (Ajit Pawar) ने भी इस्तीफा सौंपा. इस घटनाक्रम के बाद एनसीपी ने नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को उनकी पुरानी बात याद दिलाई है.
एनसीपी विधायक नवाब मलिक ने ट्वीट किया ‘बीजेपी नेता नितिन गडकरी जी कह रहे थे की क्रिकेट और राजनीति में कभी भी और कुछ भी हो सकता है, शायद वे भूल गए थे शरद पवार आईसीसी के अध्यक्ष रह चुके हैं, कर दियाना क्लीन बोल्ड.’ महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: अजित पवार के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी दिया इस्तीफा, कल विधानसभा में साबित करना था बहुमत
बीजेपी नेता @nitin_gadkari जी
कह रहे थे की क्रिकेट और राजनीति
में कभी भी और कुछ भी हो सकता है ,
शायद वे भूलगए थे @PawarSpeaks ICC के अध्यक्ष रह चुके हैं ,
कर दियाना क्लीन बोल्ड ।#MaharashtraPolitics#MaharashtraGovtFormation
— Nawab Malik (@nawabmalikncp) November 26, 2019
महाराष्ट्र में चल रहे सत्ता संघर्ष को लेकर हाल ही में बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अपना पुराना बयान दोहराया था कि क्रिकेट और राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है. कभी लगता है कि आप हार रहे हैं, लेकिन परिणाम एकदम उलट आता है. गडकरी ने यही बात 14 नवंबर को भी एक कार्यक्रम में कही थी.
Union Minister & BJP leader, Nitin Gadkari on #MaharashtraGovtFormation: I had earlier said anything can happen in cricket and politics, now you can understand what I meant. pic.twitter.com/Lv9Gc65tKQ
— ANI (@ANI) November 23, 2019
शनिवार को नाटकीय घटनाक्रम के तहत महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी. वहीं एक साथ मिलकर सरकार बनाने की योजना पर काम कर रही शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने सरकार गठन को चुनौती दी और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिसके बाद देश की शीर्ष कोर्ट ने बुधवार को शाम पांच बजे तक फडणवीस सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करने का आदेश दिया.