महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं उद्धव ठाकरे, कांग्रेस के बालासाहेब थोरात और NCP के जयंत पाटिल बनेंगे उप-मुख्यमंत्री
महाराष्ट्र में जारी सियासी ड्रामा खत्म होता दिख रहा है. डिप्टी सीएम अजित पवार के बाद सूबे के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी एक प्रेस कांफ्रेंस कर इस्तीफा दे दिया है. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालो के जवाब भी दिए. शिवसेना ने हमसे बात करने की बजाय बाकि लोगों से बातचीत जारी रखी. ये तीन पहियों वाली सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी. वही मीडिया के हवाले से खबर है कि शिवसेना चीफ बुधवार को सीएम पद की शपथ लेंगे.
मुंबई. महाराष्ट्र में जारी सियासी ड्रामा खत्म होता दिख रहा है. डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) के बाद सूबे के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी एक प्रेस कांफ्रेंस कर इस्तीफा दे दिया है. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालो के जवाब भी दिए. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने बीजेपी-शिवसेना को देखकर जनादेश दिया था. लेकिन शिवसेना ने हमसे बात करने की बजाय बाकि लोगों से बातचीत जारी रखी. ये तीन पहियों वाली सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी. लेकिन बीजेपी एक प्रभावी विपक्ष के रूप में काम करेगी और लोगों की आवाज उठाने की कोशिश करेगी. वही मीडिया के हवाले से खबर है कि शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे (Shivsena Chief Uddhav Thackeray) बुधवार को सीएम पद की शपथ लेंगे.
वही एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटिल और कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. देवेंद्र फडणवीस अपना इस्तीफा देने के लिए राजभवन पहुंच गए हैं. उनके साथ बीजेपी के तमाम नेता मौजूद हैं. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: अजित पवार के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी दिया इस्तीफा, कल विधानसभा में साबित करना था बहुमत
बता दें कि देवेंद्र फडणवीस से मिलने के बाद अजित पवार ने अपना इस्तीफा सौंप दिया. इससे पहले अजित पवार ने एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं से सीक्रेट बैठक की थी. इसमें छगन भुजबल, प्रफुल्ल पटेल समेत कई एनसीपी नेताओं का समावेश था.उन्होंने अजित पवार से इस्तीफा देने के लिए कहा था.
ज्ञात हो कि अजित पवार के इस्तीफे के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अब उद्धव ठाकरे पांच साल के लिए मुख्यमंत्री होंगे. अजित पवार भी हमारे साथ हैं. उन्होंने आगे कहा कि आज शाम तीनों दलों की बैठक है और इस बैठक में उद्धव ठाकरे को विधायक दल का नेता चुना जाएगा.